सचिवालय में काम करने वाली महिलाएं पालनाघर में ड्यूटी ऑवर में रख सकेंगी बच्चे

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 2:31 PM IST
  • राजधानी पटना में सेक्रेटेरिएट काम करने वाली महिलाएं अब अपने छह माह से पांच साल के बच्चों को रखकर अपना काम कर सकेंगी. पालना घर में बच्चों की सुरक्षा, खान-पान और खेलने आदि तमाम सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा.
सांकेतिक तस्वीर

पटना. सचिवालय में काम करने वाली महिलाओं के लिए ड्यूटी आवर में अपने बच्चों को रखने के लिए पालना घर की सुविधा मिलेगी. वह अपने पांच साल तक के बच्चों को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक यहां रख सकती हैं. समाज कल्याण विभाग के महिला विकास निगम ने राजधानी में बनाए गए तीन पालना घरों का उद्घाटन बीते बुधवार को हुआ. समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी की ओर से सेकेट्रिएट में इन पालना घरों का उद्घाटन किया गया.

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान निगम के प्रबंध निदेशक हरजोत कौर और जेल महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा भी हाजिर रहे. यहां पर सचिवालय में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों के लिए खाना खिलाने, दूध पिलाने और प्री स्कूल तक की हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस पालना घर के खुलने और बंद होने का समय भी सचिवालय के समय के मुताबिक ही रहेगा.

बिहार विधानसभा में बोले ऊर्जा मंत्री- राज्य में लगेंगे 25 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर

इस पालना घर को महिला विकास निगम की ओर से संचालित किया जाएगा और यहां एक समय में दस बच्चों को रखने की सुविधा रहेगी. यहां उनकी सुरक्षा से लेकर खाने पीने और पढ़ाई की सारी सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. बच्चों की देखभाल के लिए एक पालना घर में दो महिलाओं की नियुक्ति रहेगी. इनमें एक आया और एक निरीक्षक होगी. महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने बताया कि पालना घर में विज़िटर भी अपने छोटे बच्चों को छोड़कर सचिवालय में अपना काम कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें