सचिवालय में काम करने वाली महिलाएं पालनाघर में ड्यूटी ऑवर में रख सकेंगी बच्चे
- राजधानी पटना में सेक्रेटेरिएट काम करने वाली महिलाएं अब अपने छह माह से पांच साल के बच्चों को रखकर अपना काम कर सकेंगी. पालना घर में बच्चों की सुरक्षा, खान-पान और खेलने आदि तमाम सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा.
पटना. सचिवालय में काम करने वाली महिलाओं के लिए ड्यूटी आवर में अपने बच्चों को रखने के लिए पालना घर की सुविधा मिलेगी. वह अपने पांच साल तक के बच्चों को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक यहां रख सकती हैं. समाज कल्याण विभाग के महिला विकास निगम ने राजधानी में बनाए गए तीन पालना घरों का उद्घाटन बीते बुधवार को हुआ. समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी की ओर से सेकेट्रिएट में इन पालना घरों का उद्घाटन किया गया.
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान निगम के प्रबंध निदेशक हरजोत कौर और जेल महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा भी हाजिर रहे. यहां पर सचिवालय में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों के लिए खाना खिलाने, दूध पिलाने और प्री स्कूल तक की हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस पालना घर के खुलने और बंद होने का समय भी सचिवालय के समय के मुताबिक ही रहेगा.
बिहार विधानसभा में बोले ऊर्जा मंत्री- राज्य में लगेंगे 25 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर
इस पालना घर को महिला विकास निगम की ओर से संचालित किया जाएगा और यहां एक समय में दस बच्चों को रखने की सुविधा रहेगी. यहां उनकी सुरक्षा से लेकर खाने पीने और पढ़ाई की सारी सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. बच्चों की देखभाल के लिए एक पालना घर में दो महिलाओं की नियुक्ति रहेगी. इनमें एक आया और एक निरीक्षक होगी. महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने बताया कि पालना घर में विज़िटर भी अपने छोटे बच्चों को छोड़कर सचिवालय में अपना काम कर सकते हैं.
अन्य खबरें
पटना स्मार्ट सिटी योजना के नए इलाकों में 4 महीने में काम पूरा करने के निर्देश
पटना में डोर टू डोर कचरा उठाने की व्यवस्था आउटसोर्स पर देने की प्लानिंग
पटना एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और सूरत समेत 46 जोड़ी विमान सेवा का शेड्यूल जारी
पटना और मुजफ्फरपुर में फरवरी से शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन