वैलेंटाइन डे से पहले Boyfriend On Rent का बोर्ड लेकर घूम रहा शख्स, वायरल हो रही फोटो
- बिहार के दरभंगा में प्रियांशु नाम का एक शख्स 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' का बोर्ड लेकर घूम रहा है. इसके जरिए वह लोगों के बीच प्यार बांटना चाहता है और बर्बाद हो रही धरोधर की ओर सबका ध्यान खींचना चाहता है. सोशल मीडिया पर बोर्ड लिए इस शख्स की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

बिहार, दरभंगा. 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्यार करने वाले लव बर्ड्स इसे फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसमें पूरे एक हफ्ते कपल अलग-अलग दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन डे का दिन प्यार का इजहार करने का दिन होता है. इस बीच वैलेंटाइन डे से पहले एक शख्स 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' का बोर्ड लेकर घूम रहा है. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइये जानते हैं 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' का बोर्ड लेकर घूमने वाले शख्स की मुहिम की वजह.
बिहार के दरभंगा शहर में 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' लिखा बोर्ड लेकर घूमने वाले शख्स का नाम प्रियांशु है. प्रियांशु दरभंगा के इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स फैकल्टी के 5वें सेमेस्टर का छात्र है. इस बोर्ड को लेकर प्रियांशु का कहना है कि इसके जरिए वह लोगों के बीच प्यार का संदेश पहुंचाना चाहता है.
Valentine Day 2022: नए-नए प्यार में बरतें ये सावधानियां, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
प्रियांशु का कहना है कि वैलेंटाइस वीक में उनका मकसद वैसे लोगों और युवाओं के बीच प्यार का संदेश देना है, जो अकेलापन होने के कारण कुंठा और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. इस मुहिम के जरिए वो ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं. 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' बोर्ड के जरिए प्रियांशु युवाओं के इस बात का भी संदेश दे रहे हैं कि केवल ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में अपनी जिंदगी का कीमती समयन बर्बाद करें.
ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट बोर्ड के साथ प्रियांशु ने दरभंगा के राजकिला, चर्च, दरभंगा टॉवर और बिग बाजार समेत कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर फोटो खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन जगहों पर फोटो खिंचवाने का मकसद दरभंगा में बर्बाद हो रही धरोहरों के संरक्षण की ओर लोगों का ध्यान खींचना है.
Kiss Day 2022: किस करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, वरना रिश्ते में आ सकती है खटास
अन्य खबरें
Kiss Day 2022: किस डे पर सिर्फ होंठों से नहीं बल्कि इन मैसेज के साथ कहें दिल की बात
Valentine Day 2022: नए-नए प्यार में बरतें ये सावधानियां, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
Video: प्याज काटने में आते हैं आंसू तो देखें ये वीडियो, इस देसी जुगाड़ से दूर होगी परेशानी
Teddy Day 2022: टेडी बियर खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना बाद में पड़ेगा पछताना