पटना: मतदान के लिए 277 आदर्श केंद्र, व्यवस्थाएं देख मतदाता मुस्कुराते हुए जाएंगे

Smart News Team, Last updated: 30/10/2020 07:55 PM IST
पटना. राजधानी में कुल 277 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रीय विद्यालय दिल्ली रोड को आदर्श मतदान केंद्र मॉडल के रूप में बनाया गया है. इसे जिला प्रशासन की ओर से बनाया गया है. यह केंद्र उन सारी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि यहां पर आने वाले मतदाताओं के चेहरे पर जाते समय मुस्कान हो. जाने से पहले स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से की गई तमाम व्यवस्था को देख सकें. इस केंद्र पर मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था होगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था होगी.           मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी ना हो इसको यकीनी बनाया गया है. स्कूल में 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस मतदान केंद्र में लगभग पांच हजार मतदाता वोट करेंगे. इनमें बुजुर्गों की गिनती भी काफी ज्यादा होगी, उनके लिए प्रशासन की ओर से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम होगा, जहां वह बैठकर मत देने के लिए अपनी पारी का इंतजार कर सकते हैं. उन्हें ज्यादा देर खड़ा नहीं होना पड़ेगा. यह व्यवस्था हर आदर्श केंद्र में होगी. साफ-सफाई की व्यवस्था भी चाक-चौबंद होगी. स्कूल के प्रिंसिपल पीके सिंह ने बताया कि बुजुर्गों और दिव्यांगो के लिए यहां खास व्यवस्था होगी.                                                                                               प्रतीक्षालय में बैठकर वह मतदान के लिए इंतजार कर सकते हैं और पीने के लिए आरओ वाटर उपलब्ध होगा. प्रवेश करते ही रिसेप्शन काउंटर पर मतदाताओं की थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइजेशन किया जाएगा. इसके बाद उन्हें बूथ की ओर रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को गाइड करने के लिए पहली बार प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. जिससे उन्हें वोटिंग में किसी तरह की परेशानी पेश नहीं आएगी. बुजुर्ग मतदाताओं के लिए गेट से लेकर बूथ तक जाने के लिए बेटरी आप्रेटिड गाड़ियों का प्रबंध किया गया है ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो. जो लोग सेंटर पर मतदान के लिए आएंगे वो एंजाय करेंगे और यहां आने पर उन्हें काफी अच्छा लगेगा.

सम्बंधित वीडियो गैलरी