पटना जंक्शन पर ऑटोमेटिक मशीन से लगेज सेनेटाईजेशन और रैपिंग मशीन शुरू
Smart News Team, Last updated: 04/10/2020 05:54 PM IST
कोरोना महामारी को देखते हुए अब लोगों को इससे लड़ने व इसके साथ जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन पर एक ऐसी व्यवस्था की शुरुआत हुई है, जिससे यात्रियों के लगेज का सैनिटाइजेशन तो होगा ही साथ ही लगेज ले जाने के लिए निःशुल्क ट्राली की व्यवस्था भी की गई है. इससे यात्री खुद को सुरक्षित रखते हुए सहज भाव से यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों के लगेज का सैनिटाइजेशन अल्ट्रावायलेट किरणों के माध्यम से होगा. यह व्यवस्था पटना जंक्शन के गेट संख्या तीन पर लगाई गई है. पटना जंक्शन पूरे पूर्व मध्य रेलवे का पहला ऐसा स्टेशन बना है जहां यह सुविधा दी गई है. वहीं फ्री ट्राली की व्यवस्था देने से यात्री अपने लगेज को आसानी से ले जा सकेंगे. एयरपोर्ट के तर्ज पर इसकी शुरुआत bookbagased.com नामक एजेंसी ने की है. एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक इस मशीन के माध्यम से लगेज का सैनिटाइजेशन करने में लगभग 20 से 30 सेकंड का समय लग रहा है. वहीं पहले दिन 350 लगेज को सेनेटाइज किया गया है. इसके पूर्व यह व्यवस्था मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद और आसनसोल में थी, लेकिन पटना जंक्शन पर इस व्यवस्था के शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ निलेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा राजेंद्र नगर, दानापुर व करबिगहिया स्टेशन पर भी इस व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
पटना न्यूज़- सीटों का फॉर्मूला तय होने से पहले महागठबंधन में दरार।
03/10/2020 09:42 PM IST
पटना न्यूज़- चुनाव में पटना के 64 मैदान व हॉल में सभा की अनुमति।
02/10/2020 09:07 PM IST
पटना न्यूज़- दिनदहाड़े बीजेपी नेता को मारी गोली, मौत।
01/10/2020 09:24 PM IST
पटना में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से, नामांकन की पूरी तैयारी
30/09/2020 09:07 PM IST