पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक 2021 परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया
Smart News Team, Last updated: 30/10/2020 08:33 PM IST
पटना. मैट्रिक 2021 की परीक्षा के लिए छात्रों का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को यह डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किए. छात्र इस एडमिट कार्ड में मिली जानकारी को मिलान करेंगे और किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर बिहार बोर्ड को अवगत करवाएंगे. इसका समय पर सुधार कर बिहार बोर्ड नया एडमिट कार्ड जारी करेगा. इससे परीक्षा में कई तरह की धांधली रुकेगी और छात्रों की परेशानी भी कम होगी. जिले के 13 मतदान केंद्र ईको फ्रेंडली होंगे. वहां प्लास्टिक का कोई भी सामान इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि पटना में ईको फ्रेंडली मतदान में वोट देने के लिए आने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को गिफ्ट में पौधे दिए जाएंगे. पटना के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 331 केंद्रों का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. यह लाइव टेलिकास्ट तीन नवंबर को मतदाने के दिन किया जाएगा. उस दिन कुल 4830 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. जिसमें से 251 बूथों को महिला और आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं. जिले में दिव्यांग छात्रों के नामांकन में बड़ा घोटाला सामने आया है. स्कूलों में लगभग 67000 फर्जी नामांकन पाए गए हैं जो दिव्यांग छात्रों के नाम पर किए गए हैं. ये स्कूल इन दिव्यांग छात्रों के नाम पर मिलने वाली छात्रवृति और अन्य योजनाओं का लाभ घटक जाते थे. यह खुलासा तब हुआ जब केंद्रिय शिक्षा मंत्रालय के ई डाइस पर स्कूलों में नामांकित छात्रों का जानकारी और तथ्यों मिलान किया गया. कुल एक लाख 72 हजार छात्रों के नामांकन में से मात्र एक लाख पांच हजार छात्र ही सही पाए गए हैं. पटना जिले में शुक्रवार को कुल 308 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब संक्रमितों की कुल संख्या 35671 हो गई है. जिसमें से 2254 एक्टिव संक्रमित हैं. चुनावों से पहले इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों का मिलना एक बड़ी चुनौती बन गई है. ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुक्रवार को पिंक रैली का आयोजन किया गया. पिंक कार्निवाल के माध्यम से शहर के पाटलिपुत्रा गोलंबर से लेकर बोरिंग रोड तक कार रैली और पैदल यात्रा निकाला गया. इस कार्निवाल का आयोजन कैंसर संस्थान के डॉक्टरों द्वारा किया गया था. इसका उद्घाटन डीजी आलोक राज ने किया. इसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश गोस्वामी और मनीषा सिंह ने लोगों के ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता संदेश दिया
सम्बंधित वीडियो गैलरी
पटना: मतदान के लिए 277 आदर्श केंद्र, व्यवस्थाएं देख मतदाता मुस्कुराते हुए जाएंगे
30/10/2020 06:28 PM IST
पटना-राज्य के पूर्व महाधिवक्ता राम बालक महतो का निधन,पैतृक गांव में होगा संस्कार
29/10/2020 10:53 PM IST
पटना: पहले चरण में 53 प्रतिशत वोटिंग, मोदी की रैली में उमड़ी समर्थकों की भीड़
28/10/2020 10:05 PM IST
विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल, पीएम मोदी की रैली की सुरक्षा चाक चौबंद
27/10/2020 09:42 PM IST