पटना: ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से 50 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

Smart News Team, Last updated: 26/11/2020 10:04 PM IST
  • गुरुवार को सुबह से ही ट्रेड यूनियन की हड़ताल का असर पटना की सड़कों पर दिखा. 50 हजार करोड़ का कारोबार इस दौरान प्रभावित हुआ है. सुबह से ही ट्रेड यूनियनों के सदस्य सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस अलर्ट दिखी. कई जगहों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई भी की. 
  • पटनासिटी के मालसलामी इलाके में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है. रंगदारी को लेकर ये घटना हुई है. पटना पुलिस ने गोली मारने के आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है. उनसे पूछताछ भी की जा रही है. आगे की कार्रवाई पटना पुलिस की विशेष टीम कर रही है. 
  • दीघा इलाके में एक युवती ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवती को किसी तरह बचाया. उसकी जान बच गई. पुलिस की मदद से युवती को अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. 
  • पटना के अलग-अलग इलाकों में भीषण जाम लगा रहा. जाम के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के कारण अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हुए. इस कारण कई जगहों पर जाम लग गया. जिससे घंटों लोग सड़क पर ही रहे.

सम्बंधित वीडियो गैलरी