कोरोना मुक्त हो पूरा देश, बाबा नागेश्वर ने 21 कलश सीने पर रख शुरू किया अनुष्ठान
Smart News Team, Last updated: 18/10/2020 06:49 PM IST
दुर्गा पूजा का अनुष्ठान शुरू हो चुका है. यह नौ दिनों तक चलेगा और 25 तारीख को समाप्त होगा. पटना में सचिवालय के पास स्थित नौ लखा मंदिर है. यह मंदिर सौ साल पुराना है. यहां पर बाबा नागेश्वर पिछले 25 साल से सीने पर कलश रखकर मां का अनुष्ठान करते हैं. इस मंदिर का नाम नौलखा इसलिए पड़ा क्योंकि इसके निर्माण में नौ लाख रुपए लगे थे. इसके संस्थापक विजय कुमार ने बताया कि यह काफी प्रसिद्ध मंदिर हैं और लोग यहां देश विदेश से भी दर्शन करने आते हैं. बाबा नागेश्वर के दर्शन को पूजा के दौरान यहां काफी भीड़ लगती है. मंदिर के पुजारी बाबा ने सुबह 11 बजकर दस मिनट पर अपने सीने पर कलश की स्थापना कर ली है. अनुष्ठान के पांच दिन पहले अन्न त्याग देते हैं. बाबा नागेश्वर 216 घंटे अपने सीने पर कलश रखेंगे. बाबा मां के सामने अनुष्ठान में बैठ चुके हैं. नौ दिनें के बाद जब मां का पट खुलेगा तो बाबा दिनचर्या में आएंगे. मंदिर के मुख्य पुजारी अजीत कुमार झा ने बताया कि वह 16 वर्ष से मंदिर में ही हैं. बाबा नागेश्वर ऐसे ही यहां अनुष्ठान करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाबा पांच दिन पहले अन्न जल का त्याग कर देते हैं और वह यह अनुष्ठान पिछले 25 साल से कर रहे हैं. बाबा की उम्र 85 वर्ष के करीब है. बाबा नागेश्वर से भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बार उनके अनुष्ठान का संकल्प है कि कोरोना महामारी हमारे देश से दूर भाग जाए और लोगों को परेशानी से निजात मिल सके.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
पटना न्यूज: बाकीपुर विधानसभा क्षेत्र से सुषमा साहू समेत सात के पर्चे खारिज
18/10/2020 10:29 AM IST
पटना: 19 अक्टूबर को मनेगा बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का 101 वां स्थापना समारोह
17/10/2020 07:01 PM IST
पटना: दूसरे चरण का नामांकन खत्म, शत्रुध्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने भरा पर्चा
17/10/2020 07:01 AM IST
पटना: दुर्गा पूजा पर कोरोना का असर, कारीगर बना रहे 5 इंच की माँ की प्रतिमाएं
16/10/2020 07:54 PM IST