पटना न्यूज़: डीएलएड की परीक्षा चौथी बार स्थगित

Smart News Team, Last updated: 30/09/2020 12:56 AM IST
राज्य भर में डीएलएड की परीक्षा चौथी बार स्थगित कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस आशय की घोषणा की. इसके पहले तीन बार 10 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को समिति ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. बता दें की राज्य भर में क़रीब 2 लाख छात्रों को इस परीक्षा में बैठना था.  पटना के कंकड़बाग इलाक़े के एक दवा दुकान में आग लग जाने से सात लाख रुपए की सम्पत्ति ख़ाक हो गई है. इस घटना में काफ़ी मात्रा में दवा के साथ फ़्रिज, इन्वर्टर जैसी वस्तुएँ ख़त्म हो गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक अनिल शर्मा, पहले कंपाउंडर का काम करते थे. उन्होंने उधार लेकर ये दुकान खोली थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात ढाई बजे दुकान में आग लगी. फायर ब्रिगेड ने ढाई घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया.  ऐमस के पास बाइक से स्टंट कर रहे तीन युवकों ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद वृद्ध को झाड़ियों में फेंक दिया. ऐसा माना जा रहा है की अगर वृद्ध को पास ही में ऐमस ले ज़ाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. तीन युवकों में से एक को भीड़ ने पकड़ लिया. बाक़ी दो की अभी पुलिस तलाश कर रही है.  पटना नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने के में पूरी तरीक़े से विफल साबित हो रहा है. हाल ये है की शाम होते ही राजधानी के सभी गाली मोहल्लों में कुत्तों का आतंक बढ़ जाता है. इसके लिए नगर निगम कि सभी अंचलों में कुत्ते पकड़ने के वाहन मुहैया करानी की योजना थी. लेकिन अब तक निगम वाहनों की व्यवस्था नही कर पाया है.  आइसीएसई बोर्ड ने कोरोना काल में एक नई पहल की है. बोर्ड ने 10th और 12th की कक्षा के लिए हर चैप्टर का एक प्रश्नपत्र तैयार करवाया है. इससे उन छात्रों को सहूलियत होगी जो ऑनलाइन मोड में किसी कारणवश पढ़ाई नही कर पाते हैं . 

सम्बंधित वीडियो गैलरी