पटना: अधिक मतदाता वाले परिवार, जॉइंट फैमिली की बढ़ी डिमांड, नेता जी मांग रहे वोट
Smart News Team, Last updated: 01/11/2020 09:49 PM IST
पटना. राजधानी पटना में दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हैं. यहां पर सबसे ज्यादा जॉइंट फैमिली हैं जो प्रत्याशियों की प्राथमिकता है. ऐसी ही एक फैमिली रामाशीष सिंह के परिवार में है जिसमें तीन पीढ़ी तक वोटर यानि 20 से 25 वोटर हैं. चुनावों को लेकर रामाशीष सिंह के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में जॉइंट फैमिली की डिमांड बढ़ी है. बिहार विधानसभा चुनाव में ऐसे परिवार प्रत्याशियों की नजर में है और उनकी काफी वेल्यू हो गई है. रामाशीष सिंह जी परिवार के सबसे बड़े हैं, उनके तीन बेटे हैं. एक इनके बड़े भाई हैं, उनके भी तीन बेटे हैं. उनकी बहन है, बहुए हैं और अब उनकी तीसरी पीढ़ियों के बच्चे भी हैं, जिनकी 18 साल से ऊपर उम्र हो चुकी है और जो इस बार वोट डालेंगे. परिवार के सदस्य कुमार नागमणी जी ने कहा कि चुनाव होने के कारण प्रत्याशी उनसे मिलने आ रहे हैं - जिनमें पुष्प प्रिया, लव सिन्हा शामिल हैं. उनका कहना है कि उनके सभी परिवारिक सदस्य वोट का इस्तेमाल सोच समझकर ही करते हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को पता है कि उनकी फैमिली में 20 से 25 सदस्य हैं इसलिए वह सुबह-शाम संपर्क करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका परिवार में सभी सदस्य साथ रहते हैं और सुख-दुख में यदि कोई बाहर भी हो तो चिंता नहीं रहती है. उन्होने कहा कि उनकी सारी फैमिली का खाना-पीना भी एक ही जगह बनता है. फैमिली के एक अन्य सदस्य पृथ्वी जी ने बताया कि चुनावी समय में कैंडिडेट खुद उनसे आकर मिल रहे हैं और अपने समर्थन में वोटिंग के लिए कहते हैं. परिवार की एक बहु ने कहा कि वह सिंगल फैमिली से आई हूं लेकिन जॉइंट फैमिली में आकर बहुत अच्छा लगा है. सभी चीज में हम सब मिलकर रहते हैं. हम सब मिलकर ही वोट डालने जाते हैं लेकिन सबका अपना मत होता है कि किसको वोट डालना है. ऐसे ही पटना में बहुत सी फैमिली हैं और सामूहिक वोट देने जाते हैं लेकिन अपने मत से ही वोटिंग करते हैं हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी उनसे लगातार संपर्क बनाए रखते हैं.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
पटना: मतदाताओं को जागरूक करने को बजेगी डुगडुगी, प्रत्याशियों में जुबानी जंग तेज
31/10/2020 10:12 PM IST
पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक 2021 परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया
30/10/2020 07:56 PM IST
पटना: मतदान के लिए 277 आदर्श केंद्र, व्यवस्थाएं देख मतदाता मुस्कुराते हुए जाएंगे
30/10/2020 06:28 PM IST
पटना-राज्य के पूर्व महाधिवक्ता राम बालक महतो का निधन,पैतृक गांव में होगा संस्कार
29/10/2020 10:53 PM IST