पटना में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से, नामांकन की पूरी तैयारी

Smart News Team, Last updated: 30/09/2020 09:25 PM IST
  • बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. विधानसभा हेतु नामांकन कल से शुरू होगा, जिसके लिए पटना जिले में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. नामांकन हेतु प्रशासन ने भी अपने कमर का किए हैं. नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. हर बार की तरह इस बार प्रत्याशी अपने साथ हुजूम नहीं ले जा सकेंगे. वहीं पटना के गांधी मैदान के नजदीक कारगिल चौक पर ही बैरिकेडिंग कर दी गयी है.
  •  पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक महिला को शराब बेचने का विरोध करना उस समय महंगा पड़ गया, जब सोए हुए उस महिला पर अपराधियों ने तेजाब फेंक दिया. जख्मी हालत में उसे पीएमसीएच भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि यदि महिला ने चादर नहीं ओढ़ा होता तो उसका मुंह झुलस जाता था. हालांकि शरीर के कई हिस्से तेजाब के जल चुके हैं. 
  •  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग काफी गंभीर है, जिसके चलते बुधवार को निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने डीएम और एसएसपी संग बैठक कर मतदान संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया. इस संबंध में सुरक्षा के सभी कारणों पर चर्चा भी की गई. वहीं मतदान केंद्रों व मलीन बस्ती सहित अन्य सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए.
  •  राज्य के प्रख्यात साहित्यकार व मैला आँचल जैसे प्रसिद्ध उपन्यास के लेखक फणीश्वरनाथ रेणु के कृतियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. मंगलवार की देर रात कदम कुंआ स्थित उनके घर का ताला तोड़कर चोर उनके कृतियों को चुरा ले गए. परिजनों का कहना है कि चोरों ने उनकी कृतियों को नहीं बल्कि उनके आत्मा का चोरी किया है.
  •   पटना में बने 200 मॉड्यूलर शौचालय जो कि पिछले डेढ़ वर्षों से बंद पड़े थे अब उनका उपयोग नगरवासी कर सकेंगे. इन शौचालयों का संचालन सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम और शुलभ इंटरनेशनल के बीच करार हो चुका है. ज्ञात हो कि पटना शहर में शौचालयों की स्थिति ठीक न होने के कारण स्मार्ट सिटी की दौड़ में स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना काफी पीछे रह चुका है.
  •  सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने बुधवार को पटनां स्थित सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की. उन्होंने सुशांत केस में अपना समर्थन देने के लिए उनके प्रति आभार जताया

सम्बंधित वीडियो गैलरी