पटना: नहाए खाए के साथ छठमय हुआ पटना, सभी छठ घाट रोशनी से जगमगाने लगे

Smart News Team, Last updated: 18/11/2020 08:34 PM IST
  • नहाय खाय के साथ पटना में छठ महाव्रत शुरू हो गया. बुधवार को धूमधाम से नहाय खाय का आयोजन हुआ. महिलाएं गंगा स्ना के बाद घरों में कद्दू भात खाईं. पूरे रीति-रिवाज के साथ कद्दू भात बनाया गया और परिजनों के साथ मिलकर प्रसाद खाया गया. कल खरना है. पटना के छठ घाट रोशनी से जगमगाने लगे हैं. इसका नजारा किसी को भी आकर्षित कर सकता है. महेंद्रु घाट से लेकर दीघा घाट तक पूरी तैयारी हो गई है. पटना के दीघा घाट, महेंद्रु घाट, क्लैक्ट्रेट घाट, गाय घाट महत्वपूर्ण घाटों में से एक हैं.
  •  पटना के एक निजी अस्पताल पर मरीज का किडनी का आरोप लगा है. बेगुसराय के मरीज का किडनी पथरी के आपरेशन के दौरान निकालने की सूचना है. मरीज के परिजन और स्थानीय युवक अस्पताल के पास हंगामा कर रहे हैं और आपरेशन करने वाले डॉक्टर्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जो अस्पताल के संचालक है. कई मरीज ऐसे भी जुटे हैं, जिन्होंने पहले आपरेशन करवाया था, उन्होंने भी अपनी किडनी निकाले जाने का आरोप अस्पताल पर लगाया है.
  •  पीएमसीएच के मरीज कोरोना संक्रमण के भय से सहमे हुए हैं. गायनी वार्ड और कई अन्य वार्ड में एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाया जा रहा है. सबसे अधिक खतरा नवजात बच्चों में भी हो गया है. कई प्रसूता अपनी डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंच रही हैं तो उनके साथ दूसरी महिलाओं को भी बेड पर सुलाया जा रहा है. दूसरी ओर मरीजों के परिजन पीएमसीएच की कुव्यवस्था के शिकार हो रहे हैं. जगह-जगह वह दलालों के चंगुल में आ रहे हैं. दवा से शौचालय तक में उनसे अतिरिक्त पैसा उगाही किया जा रहा है. 
  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और राम सूरत कुमार ने अपने-अपने मंत्री पद संभाल लिए हैं. नया सचिवालय में दोनों मंत्रियों के प्रधान सचिव उनका स्वागत किया. दोनों मंत्रियों ने अपनी प्राथमिकताएं अधिकारियों के साथ गिनाईं.

सम्बंधित वीडियो गैलरी