पटना: 75 लाख रुपए के विवाद में बिजनेस पार्टनर की हत्या की रची साजिश, गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: 16/10/2020 07:49 PM IST
  • 75 लाख रुपए के लेनदेने को लेकर अपने ही बिजनेस पार्टनर ने अपने साथी की हत्या की साजिश रच दी. माजरा यह है कि दोनों व्यवसायी जमीन के कारोबारी हैं. पैसे को लेकर इन दोनों के बीच में काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. झगड़ा आगे बढ़ा, तीखी नोंकझोक हुई. इस बीच चंदन नाम के बिजनेसमैन ने साथी की हत्या की साजिश रच दी. इसके लिए उसने पांच लाख रुपए कांट्रेक्ट किलर को दिए लेकिन पटना पुलिस ने हत्या करने से पहले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें चंदन भी शामिल है. इस गिरफ्तारी के साथ भारी संख्या में हथियार भी बरामद हुए है. पुलिस चंदन से पूछताछ कर रही है.
  • एक ट्रेनी आईपीएस ने नासमझी दिखाते हुए एक थाने में औचक निरिक्षण तो कर दिया लेकिन वहां पर ठीक तरीके से कागजात को खंगाल नहीं सके. वहां बंद एक व्यक्ति से पूछताछ कर एक लिखित रिपोर्ट अपनी ओर से एसएसपी पटना को दे दी. इसके बाद एसएसपी पटना ने जक्कनपुर थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा. जब पूरे मामले की तहकीकात हुई तो पता चला कि पुलिस ने पूरे नियम कानूनों के तहत ही उस व्यक्ति को थाने में बद किया था. सीसीटीवी भी जांचा गया जिसमें सामने आया कि पुलिस ने ना सिर्फ कायदे कानून से व्यक्ति को थाने में बंद किया था बल्कि उस पर एफआईआर भी दर्ज की थी.
  • पटना के चिड़ियाघर पुल पर आज भीषण सड़क जाम लगा रहा. चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. आलम यह था कि राहगिरों ने पटना के ट्रैफिक एसपी को जानकारी दी. जिसके बाद वहां अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया और ट्रैफिक के हालात सामान्य किए गए.
  • लोगों को दिनभर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. गर्मी इतनी थी कि एसी और कूलर भी जवाब दे गए. इस बीच कई जगहों पर बिजली ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इसके अलावा आने वाले दिनों में पटना में बारिश के आसार भी नहीं दिख रहे.

सम्बंधित वीडियो गैलरी