पटना: बिहार चुनाव के लिए स्पेशल ट्रेनों से पहुंच रहीं सुरक्षा बलों की टुकड़ियां
Smart News Team, Last updated: 16/10/2020 10:58 AM IST
- बिहार में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर तैयारी हो चुकी है. पटना जंक्शन पर अलग-अलग सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान पहुंचने शुरू हो गए है. इनमें से सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी समेत अलग-अलग बटालियन की जो कंपनियां हैं. बिहार पहुंचने लगी हैं. चुनाव स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से इन सुरक्षा बलों को यहां लाया जा रहा है.
- पटना जंक्शन पर पहुंच रहे इन सुरक्षाबलों के जवानों को बसों और अन्य आवजाही के साधनों के माध्यम से बिहार के अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जो कवायद है, पटना जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया है. जिसमें यह जवान और जवान से लेकर अधिकारी भी शामिल हैं, यहां पहुंचे हुए हैं.
- पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक निलेश कुमार का कहना है कि पटना जंक्शन पर कुल तीन ट्रेनें पहुंची हैं. इनमें से एक ट्रेन सुबह साढे ग्यारह बजे, दूसरी ट्रेन तीन बजे और तीसरी ट्रेन साढे सात बजे पटना जंक्शन आई. स्टेशन पर पहुंचने वाले जवानों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से खाना भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
- बिहार में जो मतदान का पहला चरण है, वह 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. पटना के अलग-अलग पांच विधानसभाओं में पहले चरण में मतदान है और बाकी जिलों में भी कुल 70 से अधिक सीटों पर मतदान होना है.चुनाव आयोग की जो यह कोशिश है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से करवाने है, उसमें हजारों की गिनती में ट्रेनों से पहुंच रहे इन जवानों की अहम भूमिका रहने वाली है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
पटना न्यूज – बाइक सवार अपराधियों ने बिल्डर के कर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूटे
08/10/2020 10:49 AM IST
पटना में सीएम पद की दावेदार पुष्पम प्रिया और संजीव चौरसिया ने किया नामांकन
15/10/2020 11:21 AM IST
पटना न्यूज़- कई जगहों पर पुलिस ने की छापामारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
14/10/2020 04:15 PM IST
पटना में कई जगहों पर पुलिस की छापामारी, शराब बरामद
13/10/2020 09:32 PM IST