पटना न्यूज़- चुनाव में पटना के 64 मैदान व हॉल में सभा की अनुमति।

Smart News Team, Last updated: 02/10/2020 09:21 PM IST
  •  बिहार विधान सभा पटना में 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 64 मैदान और सभा में आम सभा करने की अनुमति जिला प्रशासन ने जारी की है. सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्रवार मैदान और हॉल की सूची को शासन ने जारी की है। पटना के गांधी मैदान, बापू सभागार, प्रेमचंद रंगशाला, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सभागार कालिदास रंगालय  समेत अन्य जगहों पर सभा करने की प्रशासन ने अनुमति दी है। ऐसे में प्रत्याशियों को अब उन मैदानों की बुकिंग करनी होगी और अनुमति मिलने के बाद ही वोटरों के बीच अपना जनाधार बढ़ाना होगा। 
  • देश में  पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को चुनाव में पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। पटना की रहने वाली मोनिका दास को पहली बार पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। मोनिका दास फिलहाल पटना के कंकड़बाग के केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। और वे बिहार विधानसभा चुनाव में बूथ का संचालन  करेंगी। उनकी इस  उपलब्धि से ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर है। 
  •  पटना में 4 अक्टूबर को होने वाले यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। राजधानी के 97 केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। पहली बार यहां इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाने पर पूरी तरीके से पाबंदी होगी। वहीं प्रशासन ने इस संबंध में घोषणा की है कि परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थी इस बात का बेहद ख्याल रखेंगे कि वह समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। 
  •  पटना नगर निगम ने खाली पड़ी दुकानों की  ऑनलाइन नीलामी करने का फैसला किया है। पहली बार पटना नगर निगम अपनी खाली पड़ी दुकानों को ऑनलाइन वोट से नीलामी करेगा। मौर्य लोक कंपलेक्स के मौर्य टावर में खाली पड़ी दुकानों की नगर निगम ऑनलाइन नीलामी कराएगा। अन्य जगहों की दुकानों पर खाली पड़ी दुकानों की ऑनलाइन नीलामी की भी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
  •   बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण खबर यह है कि प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा की बेटी फोजिया राणा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बिहार के बाढ़ में रह रही पूजा राणा ने बताया कि वह बिहार के लिए काम करना चाहती है। फोजिया एंटी सीएए और  एन आर सी के समय सुर्खियों में आई थी। फोजिया राणा पर योगी सरकार ने मुकदमा भी दर्ज किया था। फिलहाल उन्होंने बताया है कि टिकट मिलने पर वे एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव के मैदान में जाएँगी। 
  •  उधर 2 अक्टूबर को राजधानी के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों के अलावा कार्यालयों में महात्मा गांधी को याद किया गया। साथ ही साथ लाल बहादुर शास्त्री को भी जनता ने नमन किया। बापू की याद में कई जगहों पर प्रभातफेरी निकाली गई वहीं कई लोगों ने बापू का रूप धर के उनके संदेश को चरितार्थ किया।

सम्बंधित वीडियो गैलरी