पटना न्यूज़- सीटों का फॉर्मूला तय होने से पहले महागठबंधन में दरार।

Smart News Team, Last updated: 03/10/2020 09:53 PM IST
  • महागठबंधन में सीटों के बंटवारा से पहले ही दरार पड़ गया. होटल मौर्या में संयुक्त प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव, वीआईपी नेता मुकेश सैनी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित गठबंधन के सभी नेता शामिल थे. इसमें सीट बंटवारे से पहले ही वीआईपी नेता नाखुश हो गए तेजस्वी ने 144 सीटों पर राजद के चुनाव लड़ने का घोषणा किया. कांग्रेस को 70, माले को 19, सीपीआई को 6 व सीपीएम को 4 सीटें दी गईं. इस फैसले से वीआईपी नेता ने ज नाराजगी जाहिर की और बीच में ही उठ कर चले गए. इस दरार से महागठबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
  •  बिहार विधानपरिषद चुनाव में शनिवार को 8 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए. पटना शिक्षक स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए पटना पर्चे दाखिल किए. पर्चे दाखिल करने वालों में नवल किशोर यादव व रविरंजन सिंह भी शामिल हैं. पटना स्नातक सीट से मंत्री नीरज कुमार और रविरंजन के बीच आमने सामने की टक्कर होने की उम्मीद है.
  • पटना जिला निर्वाचन कार्यालय में चुनाव बचने के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों ने बहाने के आवेदन देने शुरू कर दिए हैं. पटना जिला निर्वाचन कार्यालय में अबतक 125 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. एक जानकारी के मुताबिक इन आवेदनों में हृदय रोग, सुगर व कोरोना जैसे गंभीर बीमारियों के बहाने बनाए गए हैं. ऐसे में विभाग ने ड्यूटी में शामिल होने वाले सभी संभावित कर्मियों का मेडिकल टेस्ट कराने की बात कही है. पटना के 19 स्कूलों में बिजली कि व्यवस्था ठीक करने की बात कही गयी है. इन स्कूलों में पुलिस के जवानों को ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.
  • पटना के सुल्तानगंज में भीड़ ने एक चोर को पीट पीट कर मार डाला है. मिली जानकारी के मुताबिक दरगाह रोड के रहने वाले 24 वर्षीय रफीक द्वारा अंबेडकर नगर स्थित एक घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया गया है. मृतक रफीक की मां ने पुलिस को दिए जानकारी में बताया है कि उसके बेटे की साजिशन हत्या की गई है. उधर, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की कार्यवाही शुरू कर दी है.
  •  राजधानी पटना के रोटरी क्लब और पटना द्वारा संचालित होमियोपैथिक क्लीनिकों का विस्तारिकरण किया जाएगा. रोटरी पटना के बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है. ज्ञात हो कि रोटरी क्लब पटना के एक मात्र और सबसे पुराना संगठन है, जिसके अपने भवन हैं और जिसके द्वारा क्लीनिकों का संचालन किया जाता है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी