पटना- 5 विधानसभा सीट के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में
Smart News Team, Last updated: 09/10/2020 11:40 AM IST
. पटना जिले में पहले चरण में होने वाले 5 विधानसभा सीट के लिए कुल 95 उम्मीदवार मैदान में होंगे। यह उम्मीदवा बड़, मोकामा, मसौरी, बिक्रम जैसी सीटों पर अपना भाग्य अजमाएंगे। पहले चरण का नामांकन आज समाप्त हो गया। चुनाव करवाने वाले कर्मियों को कोरोना किट भी मिलेगी। . राजधानी एक्सप्रेस में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। यह घटना उस समय की है जब पटना नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से खुलकर पटना जंक्शन पर पहुंची थी। जीआरपी ने जांच के दौरान सीट के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद की। उसके साथ एक कर्मी भी गिरफ्तार किया गया । बताया जा रहा है कि शराब की यह खेप दिल्ली से ही आई थी और कर्मियों की मदद से यात्रियों के बीच और पटना के अलग-अलग इलाके में शराब सप्लाई की जाती थी। . अब राजधानी के स्कूलों के बच्चे नए साल में ही स्कूल जा पाएंगे। यह नियम छठी तक के बच्चों के लिए लागू किया गया है। स्कूल प्रशासन ने सभी अभिभावकों से सहमति मांगी थी। अभिभावकों ने अगले साल ही स्कूल भेजे जाने पर सहमति व्यक्त की है। अब छठी तक के बच्चे अगले साल ही स्कूल जा पाएंगे। . पटना में एक बार फिर कोरोना का कहर हो गया है। गुरुवार को कुल 303 कोरोना संक्रमित मिले। अब एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 2419 हो गई है तथा कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब हो गई है जबकि स्वस्थ होने वालों की प्रतिशत में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है, अब यह 92 से घटकर 91 प्रतिशत हो गई है। . वशिष्ठ नारायण के पुत्र जोकि पूर्व में राजद में थे, उनके पुत्र जदयू में शामिल हो गए हैं। उन्हें आज जदयू की सदस्यता दिलाई गई। जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। . टिकट के लिए राजद के कार्यालय के समक्ष कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया। पटना साहिब से पूर्व में राजद के उम्मीदवार संतोष मेहता के समर्थकों ने राजद कार्यालय का घेराव किया और यह सीट कांग्रेस को दिए जाने का भारी विरोध किया। पूरे दिन राजद कार्यालय के समक्ष अफरा-तफरी का माहौल रहा।
सम्बंधित वीडियो गैलरी
पटना: त्योहारों से पहले शहर में सक्रिय हुआ कोड़ा गैंग.
06/10/2020 08:36 PM IST
पटना- दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या.
05/10/2020 09:39 PM IST
पटना जंक्शन पर ऑटोमेटिक मशीन से लगेज सेनेटाईजेशन और रैपिंग मशीन शुरू
04/10/2020 05:46 PM IST
पटना न्यूज़- सीटों का फॉर्मूला तय होने से पहले महागठबंधन में दरार।
03/10/2020 09:42 PM IST