पटना- दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या.

Smart News Team, Last updated: 05/10/2020 09:46 PM IST
  • पटना में अपराधियों का तांडव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. खासकर उनके निशाने पर प्रॉपर्टी डीलर आ रहे हैं. सोमवार को पटना सिटी के चौक थाना इलाके में वार्ड पार्षद मुन्ना जसवाल के छोटे भाई कल्लू को अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी. यह घटना सुबह की है, जब वे कहीं बाहर जा रहे थे. घर के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई. 
  •  फतुआ में नरही थाना क्षेत्र इलाके में डिलीवरी ब्वॉय युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है. 
  •  स्पाइस जेट का विमान अहमदाबाद से पटना आ रहा था कि रास्ते में तकनीकी गड़बड़ी के कारण वाराणसी में उसे लैंड करना पड़ा. विमान में 82 यात्री सवार थे. सभी की जान सांसत में आ गई थी. हालांकि स्पाइसजेट विमान ने दूसरा विमान का प्रबंध कर सभी यात्रियों को पटना भेजने की व्यवस्था की है. 
  • शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन में कुल 29 एमएलसी उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है. आज नामांकन का आखिरी तिथि समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की. 
  •  जेईई एडवांस का रिजल्ट आ गया है. पटना के शुभ कुमार राज टॉपर बने जबकि छात्राओं में आकृति कुमारी राज्य टॉपर बनी. 
  •  चुनाव को लेकर पटना में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. जिले के सभी शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. सोमवार से पैरा मिलिट्री फोर्स शहर की गलियों में भी मार्च करने लगी है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी