पटना: त्योहारों से पहले शहर में सक्रिय हुआ कोड़ा गैंग.
Smart News Team, Last updated: 06/10/2020 08:50 PM IST
- जिस उत्पाद विभाग की जिम्मेदारी सूबे में शराब की तस्करी व शराब बिक्री को रोकना है, उस विभाग का ही ड्राइवर शराब तस्कर निकला. मंगलवार की दोपहर में कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्राइवर तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया. सबसे खास बात यह है कि वह शराब तस्करी में उत्पाद विभाग के गाड़ी का प्रयोग करता था.
- विधानसभा चुनाव के लिए मसौढ़ी जिले में नामांकन का खाता छठे दिन खुला. राजद की निवर्तमान विधायक रेखा देवी ने मसौढ़ी से पहला पर्चा भरा. शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन के एमएलसी चुनाव में अब मैदान में केवल 22 उम्मीदवार ही डटे हैं. मंगलवार को जिला निर्वाचन के अधिकारियों द्वारा सात उम्मीदवारों के पर्चे में त्रुटि होने के कारण उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई.
- त्यौहारों से पहले शहर में कोड़ा गैंग सक्रिय हो गया है. यह गैंग ज्यादातर बुजुर्ग पुरुष या महिलाओं को ही निशाना बना रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस गैंग के सरगना बैंक से अकेले निकलने वाले बुजुर्ग महिला या पुरुष की रेकी करते हैं और लूट की घटना को अंजाम देते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कई बार हत्या के केस भी सामने आए हैं. इसको लेकर पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और लोगों को भी जागरूक कर रही है.
- पटना जिले में बच्चों का टीकाकरण प्रभावित ना हो इस कारण विधानसभा चुनाव से पहले सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा इसके लिए टीम गठित की गई है. जो कि शहर और गांव की गलियों में जाकर टीकाकरण करेगी. इनकी विशेष नजर स्लम, मलीन और पिछड़े इलाकों में रहेगी.
- पटना जिले में गौशाला एवं खटाला संचालक अब और प्रदूषण नहीं फैला पाएंगे. इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. बिना लाइसेंस व बिना अनुमति के संचालित खटाल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
पटना- दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या.
05/10/2020 09:39 PM IST
पटना जंक्शन पर ऑटोमेटिक मशीन से लगेज सेनेटाईजेशन और रैपिंग मशीन शुरू
04/10/2020 05:46 PM IST
पटना न्यूज़- सीटों का फॉर्मूला तय होने से पहले महागठबंधन में दरार।
03/10/2020 09:42 PM IST
पटना न्यूज़- चुनाव में पटना के 64 मैदान व हॉल में सभा की अनुमति।
02/10/2020 09:07 PM IST