राजधानी के सभी इलाकों में लगा रहा जाम।

Smart News Team, Last updated: 28/09/2020 08:50 PM IST
  • पटना शहर में दिन भर रही ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी. वहीं ट्रैफिक पुलिस व उससे जुड़े अधिकारी ट्रैफिक को स्मूद रखने में लापरवाह व बेपरवाह बने रहे. 28 सितंबर को पूरे दिन पटना के लोग जाम से कराहते रहे. पटना के बेली रोड, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, स्टेशन रोड, बुध्द मार्ग फ्लाईओवर, कंकड़बाग व बस स्टेशन रोड शहर के अन्य कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही. पिछले कुछ दिनों से लगातार पटना में जाम की स्थिति बनी हुई है. लोगों की मानें तो जाम का मुख्य कारण अचानक अधिक संख्या वाहनों का सड़कों पर निकला और ट्रैफिक पुलिस की सुस्ती है.
  •  पटना एयरपोर्ट पर अब उड़ानों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. बिहार में होने वाले चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये निर्देश दिए हैं कि पटना एयरपोर्ट पर सभी प्रकार के वीवीआइपी आवाजाही पर नजर रखने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए साथ ही प्रत्याशियों के हवाई उड़ान पर नजर रखी जा सके. चुनाव के दृष्टिकोण से चुनाव आयोग का यह एक महत्वपूर्ण निर्देश है. वहीं मतदान के लिए जागरूक करने हेतु एयरपोर्ट पर काफी आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं.
  •   पटना में चैन स्नेचिंग कर वैशाली में बेचने वाले एक गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. ये अभियुक्त महिलाओं या लड़कियों से सोने की चैन छीन कर वैशाली में बेचा करते थे. मामला बाईपास थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिरों की गिरफ्तार किया. उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली व लूट की घटना में उपयोग होने वाले मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों का नाम मंटू प्रसाद व रॉकी प्रसाद बताया जा रहा है. इन पर कई थानों में मामले दर्ज हैं. वहीं चोरी के चैन खरीदने वाले दो सुनारों को भी पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया और पूछताछ कर रही है.
  •   सचिवालय थाना क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. ये छात्र स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की मांग कर रहे थे. स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की मांग कर रहे इन छात्रों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ये छात्र नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस ने इन छात्रों पर जम कर लाठियां बरसाई. 
  •  बिहार में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई. राजधानी पटना में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहाँ पहली बार छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा दी. वहीं पूरे बिहार में 5050 छात्र क्लैट की परीक्षा में सम्मिलित हुए.

सम्बंधित वीडियो गैलरी