पटना न्यूज: बाकीपुर विधानसभा क्षेत्र से सुषमा साहू समेत सात के पर्चे खारिज

Smart News Team, Last updated: 18/10/2020 05:43 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव में बाकीपुर विधानसभा क्षेत्र से परचा दाखिल करने वाली बीजेपी की पूर्व नेता सुषणा साहू सात निर्दलीय उम्मीदवारों के पर्चे को रद्द कर दिया गया है. अलग-अलग गलतियां होने के कारण इन पर्चों को रद्द किया गया है. अब सीधी लड़ाई कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुध्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा और बांकीपुर के विधायक नीतिन नवीन के बीच होगी. रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
  • पटना में नवरात्र शुरू हो गया है. घरों और मंदिरों में लोगों ने मां की पूजा की. इस कारण सड़क पर हर साल की तरह उत्साह और रौणक का माहौल नहीं दिखा. कोरोना के कारण पंडाल सजाने और मां की बड़ी प्रतिमा सजाने पर प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई है. इसलिए मंदिरों में आने वाले भक्तों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाते हुए दर्शन करवाए गए.
  • राजीव नगर इलाके में पानी भरे खेत में युवक का शव मिला है. सूरज नाम के युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मची हुई है. शुक्रवार शाम से ही सूरज घर से लापता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
  • जक्कनपुर थाना इलाके में लिफ्ट गैंग सक्रिय है. लिफ्ट गैंग के सदस्यों की तालाश में जक्कनपुर पुलिस ने वैशाली नगर के राघोपुर इलाके में छापामारी की. बीते शुक्रवार की सुबह जक्कनपुर पुलिस ने लिफ्ट गैंग के दो सदस्यों को मीठापुर इलाके से गिरफ्तार किया था. उनके तीन अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए थे लेकिन अब तक वह नहीं पकड़े गए थे. शनिवार की सुबह पुलिस ने राघोपुर में छापामारी की. गौर हो कि लिफ्ट गैंग के इन सक्रिय सदस्यों ने कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी