पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का शव पटना पहुंचा

Smart News Team, Last updated: 10/10/2020 12:57 AM IST
  •  केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई मंत्री और सांसद एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. कड़ी सुरक्षा में पार्थिव शरीर को विधानसभा भवन ले जाया गया है, जहां उन्हें अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 
  • सीबीएसई 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. पटना जोन से 20 हजार छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इस जॉन से कुल 35 हजार छात्र शामिल हुए थे. 
  •  नगर निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि फुटपाथ पर बड़े दुकानदारों को अब अपने दुकान के आगे डस्टबिन रखना होगा. इसके लिए नगर निगम ने 48 घंटे का समय दिया है. यदि समय के भीतर सभी व्यवसाई डस्टबिन नहीं लगाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. 
  • पटना में कोविड संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 5 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गयी, वहीं 213 नए लोग इसके शिकार हुए.
  •   कोरोना संक्रमण की बात कह कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से छुट्टी चाह रहे हैं. खास कर शिक्षक व शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों की बड़ी संख्या में आवेदन जिला मुख्यालय व शिक्षा विभाग में पहुंचा हुआ है. वे कोरोना संक्रमण, शुगर व बीपी जैसी गंभीर बीमारियों का हवाला दे चुनावी ड्यूटी से छूट चाह रहे हैं. 
  •  बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है. दूसरे चरण के कुल 9 सीटों के लिए पहले दिन कुल 9 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.

सम्बंधित वीडियो गैलरी