पटना: सुशील मोदी का राज्यसभा जाना हुआ तय, दरोगा की बेटी ने पुल से कूद दी जान

Smart News Team, Last updated: 03/12/2020 09:45 PM IST
  • भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी अब राज्यसभा जाएंगे. अगर उनका नामांकन पत्र वैद्य पाया गया तो वे चंद दिनों में ही राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे. राजनीतिक कयासों की मानें तो उनका मंत्री बनना भी लगभग तय माना जा रहा है. मिली जानकारी अनुसार सुशील मोदी को किसान और किसानों से जुड़ा कोई मंत्रालय दिया जा सकता है. चर्चा चल रही है कि उन्हें कृषि मंत्री या राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुए खाद्य उपभोक्ता मंत्रालय को देने की चर्चा भी जोरों पर है. 
  • राजधानी के बांस घाट स्थित राजेंद्र प्रसाद के समाधि घाट स्थल पर कई गणमान्य लोगों ने जाकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेद्र प्रसाद की 136वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने उन्हें बिहार का सच्चा ब्रांड एंबेस्डर बताते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के साथ-साथ लोकतंत्र की स्थापना में उनका काफी योगदान रहा है. वहीं राजेंद्र प्रसाद को उनके सदाकत आश्रम समेत उनके स्मृति संग्रहालय बिहार विद्यापीठ वहां भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
  • पटना में दरोगा की एक बेटी ने पुल से कूदकर अपनी जान दे दी है. मामला सचिवालय थाना क्षेत्र का है. दरअसल आर ब्लाक के पास पुल पर चढ़कर युवती ने अपनी जान दे दी. पुल से उसने छलांग लगा दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. श्वेतांगी नाम की लड़की बीए पार्ट-1 की छात्रा है. उसके घर में चोरी हो जाने के बाद वह डिप्रेशन में आ गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 
  • पटना के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने का जोर चल रहा है. पुलिस प्रशासन की टीम के साथ-साथ नगर निगम की टीम अलग-अलग स्थानों पर से अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई है. गुरुवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने का ड्राइव चलाया गया. इस दौरान लोगों से अतिक्रमण छोड़ने की अपील भी की गई. 
  • पटना में ठंड ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पटना समेत सभी इलाकों में धुंध भी बढ़ी है. अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी तेजी से अंतर आ रहा है. गुरुवार को एक दिन में ही 2.5 डिग्री का अंतर आया. गुरुवार का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा. 
  • वहीं पटना विश्वविद्यालय की ओर से 8वां विज्ञान सम्मेलन शुरू हो गया है. पटना यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित किए जा रहे इस देश दुनिया के कई सारे लोग शिरकत कर रहे हैं और वे विज्ञान की जो नई नई तकनीकि जानकारियां हैं, उसको लेकर उन्होंने चर्चा की. कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के राज्यपाल माननीय फागू चव्हाण ने किया.

सम्बंधित वीडियो गैलरी