पटना में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, देर शाम बंद हो गया बोरिंग रोड
Smart News Team, Last updated: 03/11/2020 09:18 PM IST
पटना में तीन नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान लोगों ने खासा उत्साह दिखाया. घरों से वोटर निकले और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पटना पुलिस भी काफी सजग रही और अलग-अलग इलाकों में चौकसी बरती गई. पटना पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी खुद आन रोड थे और गश्त कर रहे थे. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना मतदान के दौरान नहीं आई है. पटना के बोरिंग रोड को देर शाम 6 बजे बंद कर दिया गया है. दरअसल एएन कॉलेज बोरिंग रोड पर स्थित है और वहीं पर सारी ईवीएम मशीनों को जमा करना होता है. ऐसे में बड़ी गाड़ियां बोरिंग रोड की ओर जाने वाली थी. जिस कारण जिला प्रशासन ने बोरिंग रोड के रास्ते को शाम को छह बजे से बंद कर दिया था. जिस कारण लोगों को खासी परेशानी हुई. अलग-अलग इलाकों में जाने वाले लोगों को दूसरे रूटों का सहारा लेना पड़ा. उन रूटों में भी जाम लग गया. लोहानीपुर में स्थित प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसके बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. फायरब्रिगेड के दस्ते और पुलिस को इसकी खबर दी गई. पुलिस और फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया. यह बात सामने आ रही है कि आग लगने का शार्ट सर्किट था. पटना की पुलिस ने देर रात अलग-अलग इलाकों में छापामारी की. होटलों और बस स्टैंड पर की गई इस छापामारी के दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. जानकारी मुताबिक पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना में कुछ अपराधी हथियारों की सप्लाई करने वाले थे. इस खबर के बाद पटना पुलिस की विशेष टीम ने छापामारी की है. फिलहाल अफसर इस बाबत कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं
सम्बंधित वीडियो गैलरी
द्वितीय चरण के 154 उम्मीदवारों को डीएम का नोटिस, घर-घर नहीं पहुंची मतदाता पर्ची
02/11/2020 09:16 AM IST
पटना: अधिक मतदाता वाले परिवार, जॉइंट फैमिली की बढ़ी डिमांड, नेता जी मांग रहे वोट
01/11/2020 08:49 PM IST
पटना: मतदाताओं को जागरूक करने को बजेगी डुगडुगी, प्रत्याशियों में जुबानी जंग तेज
31/10/2020 10:12 PM IST
पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक 2021 परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया
30/10/2020 07:56 PM IST