मारपीट के बाद भिड़े हॉस्टल के छात्र, इलाहाबाद विवि पुलिस छावनी में तब्दील
- सोमवार को कटरा में शुरू हुई मामूली विवाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल तक पहुंच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया. घायल छात्र शनि की शिकायत पर पुलिस ने 50 – 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

प्रयागराज. सोमवार शाम कटरा में दो लड़कों के बीच शुरू हुई मामूली विवाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कैंपस तक पहुँच गया. मामला इतना बढ़ गया कि इलाहाबाद विवि के विज्ञान संकाय और आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा. पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. देर रात तक पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. एबीवीपी के कार्यकर्ता समेत हॉस्टल के दर्जनों छात्र कर्नलगंज थाने पहुंच मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गए. पुलिस की तरफ से घायल छात्र शनि की शिकायत पर मो. सरफराज, मो. ओबैदा, मो. आसिफ, मुबस्सिर हारुन, अली नवाज खान, जफर, मो. शबीर, सलाउद्दीन समेत 50-60 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस का कहना है कि सीसीवीटी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. तीनों घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. घायल छात्र शनि के अनुसार चंदौली निवासी शनि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान हिन्दू हॉस्टल में रहता था. वहां से निकलने के बाद शनि कटरा में किराए पर रहता है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. सोमवार को वह कटरा की द रीडर च्वाइस लाइब्रेरी गया था.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामलाः SIT ने दायर की 5000 पन्नों की चार्जशीट, 14 के नाम शामिल
शनि का आरोप है कि लाइब्रेरी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास के मो. सरफराज और मो. ओबैदा सियासी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे जिसका उसने विरोध किया तो मामला हाथापाई तक पहुंच गए. इसके बाद इन सभी ने मुस्लिम छात्रावास से अपने साथियों को बुला लिया. और विवि के विज्ञान संकाय के बाहर पचासों लड़कों ने रॉड, डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान उसकी आंख पर चोट आई है. जब शनि की मदद के लिए छात्र पुलिस के साथ पहुंचे तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए और उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि इलाहाबाद विवि के मुस्लिम छात्रावास में रहने वाले छात्र के अनुसार शरीफ विकल्प लाइब्रेरी में पढ़ने गया था. वहां आईडी चेक हो रही थी. इस दौरान लाइब्रेरी कर्मचारी के कहने पर शरीफ ने आईडी दिखाई लेकिन शनि भी आईडी चेक करने लगा जिसका उसने विरोध किया तो शनि ने उसे देख लेने की धमकी दी. उसके बाद शनि और उसके साथी पंजाब नेशनल बैंक के सामने शरीफ को पकड़कर मारपीट करने लगे. जिसकी सूचना मिलते ही मुस्लिम छात्रावास से लड़के वहां गए. बाद में हिन्दू हॉस्टल और जीएन झा छात्रावास के लड़के मुस्लिम छात्रावास परिसर में घुस गए और पुलिस के सामने गाली – गलौज शुरू कर दी. पुलिस भी मुस्लिम छात्रावास में घुसी और पूछताछ करने लगी.
अन्य खबरें
प्रयागराज में 3 जनवरी को BJP सांसद-मंत्री सहित जन आकांक्षाएं जानने निकलेंगे
प्रयागराज: नए साल में खूब छलका जाम, स्टॉक तक में कम पड़ गए शराब
प्रयागराज में डांस को लेकर विवाद, बर्थडे पार्टी में चली गोली, एक व्यक्ति की हालत गंभीर
प्रयागराज एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता