नरेंद्र गिरी की मौत से खाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का चुनाव 25 अक्टूबर को
- महंत नरेंद्र गिरी की मौत से खाली चल रहे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव 25 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा. अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी ने 25 अक्टूबर को निरंजनी अखाड़े के दारागंज परिसर में चुनावी बैठक बुलाई है. अखाड़ा परिषद देश के 14 अखाड़ों के साधु-संतों का संगठन है.

प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद 25 अक्टूबर को प्रयागराज में करीब 11 बजे से एक बैठक करेगी. इस बैठक में अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का एलान किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक निरंजनी अखाड़े के दारागंज परिसर में ये बैठक होगी. अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी के नेतृत्व में ये बैठक बुलाई गई है. महंत हरि गिरी ने बताया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराने का प्रयास किया जा रहा है. महंत नरेंद्र गिरी के मौत के बाद अखाड़ा परिषद का ये पद खाली हो गया है. इसी कारण अब चुनाव कर के इस पद को भरा जाएगा.
महंत गिरी ने बताया कि अब तक कई अखाड़े अनौपचारिक तरीके से अपनी दावेदारी जता चुके हैं. उन्होंने बताया कि दावेदारों की संख्या ज्यादा होने पर आम सहमति बनाना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से ही होगा. सभी लोगों को अपनी दावेदारी का पूरा अधिकार है.
Lakhimpur Kheri Violence: पूर्व हाईकोर्ट जज को मिली न्यायिक जांच की जिम्मेदारी, आयोग गठित
ऐसे होगा चुनाव
अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल होने वाले सभी सदस्य अध्यक्ष पद के अध्यक्ष पद के लिए आए आवेदन पर विचार करेंगे. बैठक में शामिल सभी सदस्य वोट करेंगे इसके बाद जिसको दो तिहाई बहुमत मिलेगी उसको अध्यक्ष चुना जाएगा. कुंभ के तीन साल पहले अखाड़ा परिषद बैठक करता है. इस बैठक में चर्चा पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री से बैठक कर प्रस्ताव दिया जाता है. इसी प्रस्ताव को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ का आयोजन करती है.
अन्य खबरें
यूपी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती पर HC का बड़ा फैसला, अब ये उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा
लखीमपुर खीरी कांड: मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मोनू को पुलिस पूछताछ का समन
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे नवंबर से बनाएगी NHAI, 45 मिनट में गोमती से गंगा का सफर