इलाहबाद हाईकोर्ट में वकीलों के प्रवेश पर रोक, आज से डिजिटल तरीके से सुनवाई

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 9:08 AM IST
  • कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने के चलते इलाहबाद हाईकोर्ट में 10 जनवरी सोमवार से डिजिटल ऑनलाइन सुनवाई होगी. इसके साथ ही प्रयागराज और लखनऊ के इलाहबाद उच्च न्यायलय में वकीलों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
इलाहबाद हाईकोर्ट में वकीलों के प्रवेश पर रोक, आज से डिजिटल तरीके से सुनवाई

प्रयागराज (भाषा). उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए इलाहबाद उच्च न्यायलय ने अहम फैसला लिया है. जिसके चलते सोमवार से इलाहबाद हाईकोर्ट में डिजिटल तरीके से सुनवाई होगी. इसके साथ ही उच्च न्यायलय के लखनऊ पीठ में भी ऑनलाइन माध्यम से ही सुनवाई की जाएगी. वहीं  प्रयागराज और लखनऊ में इलाहाबाद हाईकोर्ट के परिसर में वकीलों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

इस संबंध में उच्च न्यायालय के महानिबंधक आशीष गर्ग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई. जिसके मुताबिक, 10 जनवरी से न्यूनतम संख्या में उच्च न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

प्रयागराज में बारिश बनी आफत, माघ मेला जाने के रास्ते और कैंप में भरा पानी

अधिसूचना के मुताबिक, सोमवार से आपराधिक अपील जिसमें दोषी व्यक्ति हिरासत में है, सजा निलंबन के आवेदन और जमानत के आवेदनों को छोड़कर केवल नए मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाएंगे. इसके अलावा, उन पुराने मामलों को जिनकी सुनवाई की तिथि पहले से निर्धारित है, अगली तारीख के लिए टाला जाएगा.

इससे पूर्व, तीन जनवरी, 2022 को उच्च न्यायालय के प्रशासन ने डिजिटल तरीके से सुनवाई करने का निर्णय किया था, लेकिन अधिवक्ताओं के विरोध करने पर अगले ही दिन अधिवक्ताओं की मौजूदगी में और डिजिटल तरीके, दोनों ही तरह से सुनवाई की अनुमति दी थी.

अन्य खबरें