इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा, नहीं भरी हॉस्टल फीस तो रोक ली जाएगी डिग्री

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 10th Dec 2021, 8:14 AM IST
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा हॉस्टल की फीस को लेकर किए जा रहे आमरण अनशन के बीच प्रेसवार्ता कर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. विश्वविद्यालय की पीआरओ ने कहा कि ये जुर्माना नहीं बल्कि यूजर चार्ज है और इसे छात्रों को देना होगा. जो छात्र जमा नहीं करेगा, उनकी डिग्री रोक ली जाएगी.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा, नहीं भरी हॉस्टल फीस तो रोक ली जाएगी डिग्री

प्रयागराज. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा हॉस्टल की बढ़ी फीस को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है. इस बीच छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. छात्रों का आरोप है कि उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. इस बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रेसवार्ता करके अपना पक्ष रखा. यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पीआरओ डॉ. जया कपूर ने छात्रों के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि ये जुर्माना नहीं बल्कि यूजर चार्ज है जो छात्रों द्वारा हॉस्टल में रहने को लेकर लिया जा रहा है.

अनिवार्य तौर से करना होगा भुगतान

पीआरओ डॉ. जया कपूर ने कहा कि छात्रों को अनिवार्य तौर से इसका भुगतान करना होगा. जो छात्र भुगतान नहीं करेंगे उनकी डिग्री व मार्कशीट रोक ली जाएगी. कोरोना काल में अलग-अलग हॉस्टलों में कई छात्र रह रहे थे, उनसे उसका यूजर चार्ज लिया जा रहा है ये कोई जुर्माना नहीं है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे छात्र, कई की तबीयत बिगड़ी

जुलाई 2020 से जून 2021 तक का लिया जा रहा चार्ज

फीस वसूली को लेकर पीआरओ ने कहा कि हम छात्रों से वार्षिक नहीं बल्कि औसत शुल्क ले रहे हैं. इसको भी तीन ग्रेड में रखा गया है. जिसमें हॉस्टल में रहने की अवधि के अनुसार छात्रों को 5 हजार, 10 हजार व 15 हजार रुपये हॉस्टल का शुल्क है. जो जितने अधिक समय तक हॉस्टल में रहा है वो उस अनुसार भुगतान करेगा. इस दौरान जुलाई 2020 से जून 2021 तक किराया लिया जा रहा है. ये कोई जुर्माना नहीं है.

1 हजार से अधिक छात्रों को जमा करना है शुल्क

इस शुल्क में सिर्फ हॉस्टल की फीस नहीं बल्कि रूम रेंट, इलेक्ट्रसिटी चार्ज, समर चार्ज समेत अन्य सभी चार्ज शामिल हैं, जिसको लेकर छात्रों को सभी शुल्क जमा करने को कहा गया है. इसको लेकर 1 हजार से अधिक छात्रों को भुगतान करना है, जो नहीं करेगा उसकी मार्कशीट व डिग्री रोक ली जाएगी.

AU : प्रोफेसर ने छात्रनेता को मारी लात, अनशन पर बैठे छात्रों ने मंगवाई माफी

अनशन पर बैठे छात्रों की बिगड़ी तबीयत

जानकारी अनुसार, करीब 40 के आसपास छात्र हॉस्टल शुल्क के विरोध में आमरण अनशन कर रहे हैं. इन छात्रों में 6 की हालत बिगड़ गई है. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अन्य छात्र अपनी मांगों को लेकर अनशन जारी रखे हुए हैं.

अन्य खबरें