UGC के आदेश के बाद, इलाहाबाद विवि में 6 नंवबर तक बढ़े असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के आवेदन
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के आवेदन की तिथि को 6 नंवबर तक बढ़ा दिया है. हाल ही यूजीसी ने कहा है कि अब बिना पीएचडी वाले भी असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते है.
प्रयागराज. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( UGC ) के आदेश के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय(Allahabad University) में असिस्टेंट प्रोफेसर(Assistant Professor) की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर से बढ़ाकर 6 नवंबर कर दिया है. यूजीसी के आदेश के बाद अब बिना पीएचडी के अभ्यर्थी भी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकते है. यूजीसी ने इसके लिए जुलाई 2023 तक की छूट दी है. बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षक भर्ती के लिए 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन चल रहे थे.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल की ओर से विज्ञापन की तिथि को आगे बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है. अब आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर से बढ़ाकर 6 नवंबर हो गई है. यूजीसी के आदेश में कहा गया है कि अब नेट पास बिना पीएचडी वाले उम्मीदवार भी शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकते है. यूजीसी ने कहा है कि कोरोना काल में शिक्षा का बहुत नुकसान हुआ है इस कारण बहुत से लोग अपनी पीएचडी पूरी नहीं कर पाये है. जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 पद पर आवेदन मांगे हैं.
बिना PhD बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, जुलाई 2023 तक मिलेगी छूट, जानिए पूरी खबर
जुलाई 2023 तक मिलेगी छूट
यूजीसी ने आदेश में कहा है कि बिना पीएचडी के विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार को केबल जुलाई 2023 तक ही छूट दी गई है. इसके पीछे यूजीसी का कहना है कि कोरोना के समय विद्यार्थी की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. यूजीसी के इस फैसले के बाद लोग बिना पीएचडी के भी विश्वविद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं.
अन्य खबरें
प्रयागराज: मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस हिरासत में 14 संदिग्ध, मुख्य आरोपी फरार
आरआरसी प्रयागराज ने 1164 अपरेंटिस पदों के लिए जारी की अधिसूचना, जानिए पूरी जानकारी