चादर विधि के बाद महंत बनेंगे बलवीर गिरी, संभालेंगे बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के बाद आज से बलबीर गिरी बाघंबरी मठ के नए महंत होंगे. षोडशी पूजा के बाद बलबीर गिरी की महंतई की चादर विधि की रश्म शुरू होगी. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ पंचपरमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर टीका लगाकर चादर ओढ़ायेंगे.
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के बाद आज से बलवीर गिरी बाघंबरी मठ के नए महंत होंगे. आज 12 बजे से षोडशी पूजा के बाद बलवीर गिरी की महंतई की चादर विधि रश्म शुरू होगी. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ पंचपरमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर टीका लगाकर चादर ओढ़ायेंगे. महंत बनने के बाद वो बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर महंतई संभालेंगे साथ ही बाघंबरी मठ की अरबों की संपत्ति उनके नियंत्रण में आ जाएगी. इससे पहले वो वो निरंजनी अखाड़े में सचिव के पद पर थे.
महंत नरेंद्र गिरी की वसीयत के आधार बलवीर गिरी को बाघंबरी मठ का नया उत्तराधिकारी चुना गया है. आज महंतई की चादर विधि के बाद बलबीर गिरी बाघंबरी मठ और संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के महंत के रूप में आसीन हो जायेंगे. बाघंबरी मठ का महंत बनने के बाद बलवीर गिरी के सामने कई चुनौतियां रहेंगी जिसमें अरबों रूपये की संपत्ति पर नियंत्रण भी है. इससे पहले बलबीर गिरी निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में हरिद्वार स्थित विल्केश्वर महादेव मंदिर जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
प्रयागराज में तेज रफ्तार बस का ब्रेक फेल,ड्राइवर की सूझबूझ से बची 60 लोगों की जान
महंत बलवीर गिरी के बाघंबरी मठ पर आसीन होने के बाद कई तरह की चुनौती उनके सामने होगी. अभी तक महंत नरेंद्र गिरी की मौत एक रहस्य बनी हुई है ऐसे में सीबीआई भी महंत नरेंद्र गिरी की मौत की जांच में जुटी हुई है ऐसे में मठ में सभी पर नियंत्रण करना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. महंत बलवीरगिरी की षोडशी पूजा में 10 हजार से ज्यादा साधू-संतों के आने की उम्मीद है.
अन्य खबरें
प्रयागराज के सिविल लाइंस रामलीला में नारद मोह का मंचन
यूपी विधानसभा चुनाव: मिशन 2022 में इन 22 जातियों को लुभाने के लिए BJP करेगी सम्मेलन