इलाहबाद विश्वविद्यालय पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण, कहा- सरकार नहीं चाहती मजदूर का बेटा आगे बढ़े

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 20th Sep 2021, 8:53 AM IST
  • भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का उन्होंने समर्थन किया. इस दौरान रावण ने कहा कि सरकार नहीं चाहती मजदूर का बेटा आगे बढ़े.
भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण, (फाइल फोटो)

प्रयागराज. संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 425 दिन से छात्र संघ बहाली की मांग लेकर इलाहबाद विश्वविद्यालय में आंदोलन चल रहा है. इन छात्रों को समर्थन देने के लिए भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पहुंचे. आंदोलन कर रहे छात्रों को समर्थन देते हुए चंद्रशेखर रावण ने कहा कि छात्र संघ बहाली की मांग लेकर चल रहे इस आंदोलन को साल भर से अधिक समय हो गया है. छात्र लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि उनसे अभी तक बात करने नहीं आया है. क्योंकि सरकार नहीं चाहती है कि गरीब, किसान, मजदूर का बेटा आगे बढ़े और उनकी आंख में आंख डालकर उनसे बात करे.

इसके साथ ही साथ ही भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि अगर इलाहबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग नहीं मानी तो वह सब छोड़कर यहां आकर बैठ जाएंगे और इस आताताई विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार से छात्रसंघ छीन लेंगे. इसके साथ ही चंद्रशेखर रावण ने कहा कि अगर इस आंदोलन को धार दी जाएगी और यह आंदोलन अब प्रदेशव्यापी भी बनेगा.

ASP मुखिया चंद्रशेखर आजाद की घोषणा, समान विचारधारा वाली पार्टियों से करेंगे गठबंधन

चंद्रशेखर हमेशा मजदूर, शोषित व दलितों के खिलाफ लड़ते नजर आते हैं. इसके साथ ही वह राजनीति में भी सक्रिय हैं और सरकार खिलाफ कई मुद्दों पर आवाज बुलंद करते हैं. खबर है कि चंद्रशेखर आजाद यूपी विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में चल रहे भागीदारी मोर्चा में भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी चंद्रशेखर की तरफ से अभी इस तरह का कोई बयान नहीं आया है. हालांकि चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी के गठबंधन को लेकर पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 में उनकी पार्टी के उन्हीं पार्टी के साथ गठबंधन करेगी जो उनके जैसी विचारधारा वाली है

अन्य खबरें