प्रयागराज के सिविल लाइंस में CNG लीकेज से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 30th Sep 2021, 3:26 PM IST
  • प्रयागराज के सिविल लाइंक इलाके में सीएनजी गैस लीक होने के बाद हड़कंप मच गया है. मदद के लिए तुरंत मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है.
प्रयागराज में सीएनजी लीकेज से हड़कंप,(सांकेतिक फोटो)

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस इलाके में सीएनजी लीकेज होने की खबर सामने आ रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. अफरा तफरी के माहौल में टेक्निकल टीम , फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मदद के लिए मौके पर पहुंच गई है. सीएनजी लीकेज की घटना गुरुवार सुबह सात बजे के करीब प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में हुई है. 

बताया जा रहा है कि मिश्रा भवन क्रॉसिंग पर स्थित सीएनजी पंप के अंडरग्राउंड पाइप में खराबी होने के कारण सीएनजी लीक हुई है. फिलहाल किसी अनहोनी की खबर नहीं है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर अपना काम कर रही है.

प्रयागराज के लोगों को जल्द मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात, मल्टीलेवल पार्किंग का होगा निर्माण

बता दें कि जिस इलाके में सीएनजी लीक हुई है उस जगह के आसपास तीन प्राइवेट अस्पताल और रिहाइशी मकान है. फिलहाल सीएनजी पंप के आसपास बैरिकेडिंग कर लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है.

लीकेज का पता चलते ही बंद किया गया मेन सप्लाई 

अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रेमचंद मौर्या ने बताया सिविल लाइन इलाके में गैस लीकेज का पता चलते ही वह तुरंत पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से सबसे पहले के. पी. कॉलेज और ट्रैफिक ट्रैफिक चौराहे पर लगी मेन सप्लाई को बंद कराया. इसके बाद धीरे-धीरे लीकेज कम हो गई. प्रेमचंद मौर्य ने कहा कि, अगर गैस लीकेज की घटना दिन में होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन सुबह का वक्त था, जिस कारण हालात पर जल्द काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि अब स्थिती पर काफी हद तक सुधार हो चुका है.

अन्य खबरें