प्रयागराज : वेणी माधव मंदिर में गद्दी कब्जाने को लेकर विवाद, ये है मामला
- प्रयागराज के प्रसिद्ध वेणी माधव मंदिर में गद्दी कब्जाने को लेकर चल रहे विवाद में महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के महंतों ने वेणी माधव मंदिर की महंत विभूति नारायण तिवारी को गद्दी से उतार दिया है. इस मामले में काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

प्रयागराज. प्रयागराज के दारागंज स्थित विश्व प्रसिद्ध वेणी माधव मंदिर में गद्दी कब्जाने को लेकर विवाद चल रहा है. यहां महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के महंतों ने वेणी माधव मंदिर की महंत विभूति नारायण तिवारी को गद्दी से उतार दिया है. इस मामले को लेकर काफी हंगामा चल रहा है जिसके बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यहां फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
समाधि को लेकर पहले भी रहा है विवाद
गौरतलब है कि वेणी माधव मंदिर के महंत ओंकार गिरी के निधन के बाद मंदिर परिसर में समाधि को लेकर भी विवाद हुआ था. महंत ओंकार गिरी के समाधि को वेणी माधव मंदिर से अलग कहीं और स्थापित करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी. याचिका दायर करने वाले वकील रामचंद्र शर्मा और सृष्टि दुबे का कहना था कि 5 मई को महंत ओंकार गिरी का निधन हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में समाधि देने के खिलाफ भारी विरोध किया. लेकिन इसके बावजूद भी महंत नरेंद्र गिरी और महंत हरि गिरि ने पुलिस की मदद लेकर मंदिर परिसर में ही परिक्रमा मार्ग पर ओंकार गिरी की समाधि स्थल बनवा दी.
अजब-गजब: यूपी के अनाज बाबा का अनोखा प्रण, सिर पर ही उगा ली जौ, जो कटेगी…
वैष्णवों की परंपरा के उलट जाकर दिया गया समाधि- याचिकाकर्ता
हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि नरेंद्र गिरी और हरी गिरी को मंदिर परिसर में समाधि बनवाने का कोई हक नहीं है. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय लोग भी ये आरोप लगा रहे हैं कि मंडी कब्जाने को लेकर मंदिर परिसर में समाधि दी गई है. जबकि ये वैष्णव परंपरा के विपरीत है. याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि समाधि को हटकर उस जगह से दूसरे जगह स्थापित किया जाए.
अन्य खबरें
अजब-गजब: यूपी के अनाज बाबा का अनोखा प्रण, सिर पर ही उगा ली जौ, जो कटेगी…
पारिवारिक पेंशन का रास्ता हुआ साफ, NPS के तहत वित्त नियंत्रक नाम से खुलेगा खाता
विकास, रोजगार के बजाय जाति और धर्म की राजनीति में उलझ रहा यूपी विधानसभा चुनाव
यूपी चुनाव: बीजेपी की पहली सूची में 105 सीट पर कैंडिडेट के नाम का ऐलान