North Central Railway: 1 से 10 जनवरी तक यूपी के कई रूटों पर नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, फुल लिस्ट

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 4:52 PM IST
  • उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-छिवकी के बीच तीसरी लाइन का काम और नैनी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से 1 से 10 जनवरी के बीच कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

प्रयागराज. उत्तर मध्य रेलवे ने जनवरी में उत्तर प्रदेश से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. इस वजह से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के नैनी-छिवकी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है. वहीं नैनी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है. नैनी रेलवे स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ ट्रेनों का स्टेशन पर स्टॉपेज का समय भी बढ़ा दिया गया है. जबकि गाड़ी नंबर 04193 पं. दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज और 04194 प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय एक जनवरी 2021 से 10 जनवरी तक नहीं चलेंगी. ट्रेन नंबर 14111 झांसी-प्रयागराज और 14112 प्रयागराज-झांसी 9 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी. ट्रेन नंबर 11118 प्रयागराज छिवकी- इटारसी 2 से 11 जनवरी तक कैंसिल रहेगी. ट्रेन नंबर 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी 1 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर टर्मिनल 7 जनवरी को कैंसिल रहेगी. ट्रेन नंबर 12395 राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर 3 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी. जबकि ट्रेन नंबर 22805 भुवनेश्वर- आनंद विहार 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.

यूपी: कूड़े में पड़ी कोरोना वैक्सीन की भरी शीशियों की वीडियो वायरल, जांच शुरू

ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद- पटना 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी. ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद 7 जनवरी को कैंसिल रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा 3 जनवरी को, 09066 छपरा-सूरत पांच जनवरी को कैंसिल रहेगी. जबकि ट्रेन नंबर 06509 बेंगलुरु सिटी-दानापुर 3 जनवरी को, 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 01665 राम कमलापति-अगरतला 6 जनवरी को और 01666 अगरतला-रानी कमलापति 9 जनवरी को कैंसिल रहेगी. ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक-वाराणसी 1 जनवरी को 90 मिनट, 4 जनवरी को 45 मिनट, 18610 लोकमान्य तिलक-रांची 31 दिसंबर को 90 मिनट मानिकपुर से नैनी के बीच रुकेगी.

अन्य खबरें