UP के जिले में पर बस का किराया लिया 162 रुपये और 161 की दी रसीद, जानें क्या है खेल

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 11:08 AM IST
  • प्रयागराज से वाराणसी तक का किराया 161 रूपए है, लेकिन यात्रियों से 162 रूपए वसूला जाता है. इस बाबत परिवहन निगम का कहना है कि ई-पाश मशीनों में गड़बड़ी के चलते ऐसा हो रहा है.
(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

प्रयागराज. रोडवेज बस के कंडक्‍टर पर निर्धारित से अधिक किराया वसूलने का मामला सामने आया है. दरअसल, प्रयागराज से वाराणसी तक का किराया 161 रूपए है लेकिन आने-जाने वाले यात्रियों से 162 रूपए वसूला जाता है. साथ ही इस बाबत पूछे जाने पर कंडक्टर से नहीं बता रहे कि निर्धारित किराए से एक रूपया अधिक क्यों लिया जा रहा है. कंडक्टर इस सवाल के जवाब में बस इतना कहते हैं कि विभाग की तरफ से उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से वाराणसी के यात्रियों के साथ कथित धोखाधड़ी करने की शिकायतें लगातार परिवहन निगम के अधिकारियों से की जा रही है. दरअसल, यात्रियों से किराया 162 रुपये लिया जाता है लेकिन, उन्हें रसीद 161 रुपये की दी जाती है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह गड़बड़ी कंडक्टरों द्वारा ई-पाश मशीनों के प्रयोग किए जाने के कारण हो रही है. जबकि ई-पाश मशीनों का प्रयोग नहीं करने के अधिकारियों के आदेश को भी कंडक्टर नहीं मानते. इसकी वजह से ऐसा हो रहा है. इसलिए अब इस रूट के कंडक्टरों को ई-पाश मशीन नहीं देने की तैयारी है.

प्रयागराज: दुर्गा पूजा पंडाल में सुमित्रा-राजकुमार ने लिए सात फेरे, तालियों से गूंज उठा पंडाल

सिविल लाइंस डिपो के एआरएम सीबी राम के मुताबिक, इस वजह से कंडक्टरों को मैन्युअली टिकट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन हाथ से रसीद बनाने के झंझट से बचने के लिए वह मशीन से ही रसीद काटते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस वजह से यात्रियों को 162 रुपये ही करना होता है. इसलिए यात्रियों को लगता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अब इस रूट के कंडक्टरों को मशीन देना बंद करना पड़ेगा.

अन्य खबरें