प्रयागराज में 3 जनवरी को BJP सांसद-मंत्री सहित जन आकांक्षाएं जानने निकलेंगे

Smart News Team, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 9:02 AM IST
  • यूपी आगामी विधानसभा का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सारी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. यूपी प्रयागराज में बीजेपी राज्यसभा सांसद प्रदेश सरकार के मंत्री और अन्य बीजेपी वरिष्ठ नेता 3 जनवरी से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक, व्यवसायिक, औद्यौगिक, श्रमिक, साहित्यकार, शिक्षक आदि वर्गों के बीच जाएंगे. ये नेता इन वर्गों के लोगों की आकांक्षाएं जानने की कोशिश करेंगे.
प्रयागराज में 3 जनवरी को BJP सांसद-मंत्री सहित जन आकांक्षाएं जानने निकलेंगे

प्रयागराज. यूपी आगामी विधानसभा का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सारी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. यूपी प्रयागराज में तीन जनवरी से बीजेपी भाजपा सांसद, प्रदेश सरकार के मंत्री और अन्य बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक, व्यवसायिक, औद्यौगिक, श्रमिक, साहित्यकार, शिक्षक आदि वर्गों के बीच जाएंगे लोगों की मन को टटोलेेगे. प्रयागराज में 3 जनवरी को शुरू हो रहे कार्यक्रम 7 जनवरी तक चलेगा.

यूपी प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया है कि सोमवार से घोषणा पत्र निर्माण समिति के सदस्यों का अलग-अलग महानगरों में प्रवास कार्यक्रम तय किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश को विकास के पैमाने पर पहले पायदान पर ले जाने के लिए यूपी नंबर वन, सुझाव आपका संकल्प हमारा थीम पर 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया था, जिसके तहत सुझाव मांगे जाने के लिए प्रदेश में 30 हजार स्थानों पर आकांक्षा पेटियां लगाई गई हैं.

यूपी चुनाव: BJP के 'फर्क साफ है' पोस्टर से भड़की सपा, कहा- अपनी नाकामी छिपा रहे

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में तीन जनवरी को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी श्रमिक, शिक्षाविद और अधिवक्ता वर्ग से संवाद करेंगी. राज्य मंत्री अतुल गर्ग आगरा में श्रमिक, पर्यटन, फुटवियर के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से संवाद करेंगे. चार जनवरी को घोषणा पत्र समिति के सदस्य डा. पुष्कर मिश्र नोएडा व्यवसायी, फिल्म उद्योग, कारोबारी और प्रोफेशनल्स से संवाद करेंगे.

पांच जनवरी को राज्यसभा सांसद बृजलाल कानपुर में शिक्षक, कपड़ा कारोबारी, फुटवियर उद्यमी और सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सुझाव लेंगे. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर में जरी जरदोजी का काम करने वाले लोगों, एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा वाराणसी में साड़ी कारोबारियों, पर्यटन, कला और संस्कृति से जुड़े लोगों से, राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम बरेली में स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों से संवाद करेंगी. सांसद राजेश वर्मा सहारनपुर में काष्ठ कारोबारियों के सुझाव लेंगे. 

 

अन्य खबरें