UP के पूर्व गर्वनर अजीज कुरैशी को राहत, राजद्रोह केस में इलाहाबाद HC से गिरफ्तारी पर रोक

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 6:40 AM IST
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पूर्व राज्यपाल डॉ.अजीज कुरैशी को राहत देते हुए अगली सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें कि पूर्व राज्यपाल पर रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खां की पत्नी से मुलाकात के बाद सीएम योगी को पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था.
राजद्रोह के मामले में इलाहाबाद HC से पूर्व गर्वनर अजीज कुरैशी को बड़ी राहत

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके अजीज कुरैशी को राजद्रोह से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कुरैशी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. पूर्व राज्यपाल अजीज के खिलाफ 6 सितंबर को रामपुर में राजद्रोह का केस भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया गया था. जिसमें अजीज कुरैशी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी.

याचिका दायर कर की गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर रद्द करने की मांग

इश मामले में सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति मोहम्मद असलम की पीठ ने सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई तक कुरैशी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. इस मामले में दायर याचिका में कुरैशी की गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआऱ रद्द करने की मांग की गई। कुरैशी के वकील सलमान खुर्शीद ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस मामले में जानकारी के साथ केस डायरी मुहैया करना के लिए तीन दिन का समय मांगा गया था. सााथ ही कहा कि याची कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं और देश के प्रथिष्ठित व्यक्ति हैं. साथ ही अधिक उम्र होने की वजह स उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए.

लखनऊ: मंदिर जमीन विवाद को लेकर ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या, पुजारी और उसके साथी पर आरोप

सपा नेता की पत्नी से मिलने रामपुर गए थे कुरैशी

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी 6 सितंबर को सपा के पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी से मिलने रामपुर गए थे. जिस दौरान उन्होंने सीएम योगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिस पर भाजपा नेता ओं ने थाने में कुरैशी की शिकायत करते हुए कहा कि कुरैशी का विवादित बयान दो समुदायों के बीच तनाव बना सकता है और सांप्रदायिक दंगा भी हो सकता है.

UP जलशक्ति मंत्री ने आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया

खून चूसन वाले राक्षस से की तुलना

जानकारी अनुसार, जब पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी रामपुर में आजम खान की पत्नी और रामपुर विधायकर तंजीम फातिमा से मिलने गए. मुलाकात के बाद सीएम योगी पर हमला बोलते हुए उन्होंने सीएम योगी और यूपी की भाजपा सरकार की तुलना शैतान और खून चूसने वाले राक्षस से की.

 

अन्य खबरें