Smart City Mission: प्रयागराज, आगरा समेत यूपी के इन शहरों में मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा
- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रयागराज, ताजनगरी आगरा, मथुरा और नजीबाबाद जैसे शहरों में अब मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. तय जगहों पर हाई स्पीड ब्राडबैंड सिस्टम लगाने के लिए भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से करार हुआ है.

प्रयागराज. शहरवासियों को अब मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. प्रयागराज के लोगों को यह सुविधा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मिल रही है. इसके लिए प्रयागराज नगर निगम प्रशासन ने तैयारी कर ली है. फ्री वाई-फाई की यह सुविधा प्रयागराज शहर के नौ स्थलों पर मिलेगी. तय जगहों पर हाई स्पीड ब्राडबैंड सिस्टम लगाने के लिए भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से निगम का करार हुआ है. सोमवार से हाई स्पीड ब्राडबैंड सिस्टम लगाने का काम बीएसएनएल की ओर से शुरू किए जाने की संभावना है.
बताते चलें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के कई शहरों को मुफ्त वाई-फाई की सौगात मिलने जा रही है. इस फेहरिस्त में ताजनगरी आगरा समेत श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा, फिरोजाबाद, नजीबाबाद जैसे शहर शामिल हैं. आगरा जोन की समस्त नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में 100 स्थानों पर 30 अक्टूबर से आधा किमी क्षेत्र में फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी. इन स्थानों पर वाईफाई हॉट स्पॉट बनाए जाएंगे. हर 500 मीटर पर लोगों को एक वाईफाई कनेक्शन मिलेगा. अभी शुरुआत में हर आधे किलोमीटर में यह सुविधा मिलेगी.
बताते चलें कि हर हॉट स्पॉट का दायरा 100 मीटर का होगा. जबकि हर व्यक्ति हर महीने 15 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेगा. रोज अधिकतम 1.5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा. इसकी स्पीड 50 एमबीपीएस से 200 एमबीपीएस की होगी. एक हॉट स्पॉट पर 250 से 400 लोग इंटरनेट से कनेक्ट हो सकेंगे. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नजीबाबाद में भी जल्द ही फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. जबकि इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों को भी शामिल किया गया है.
अन्य खबरें
स्मार्ट सिटी में वर्ल्ड क्लास बोर्डिंग स्कूल खोलेगा शांति ज्ञान इंटरनेशनल
UP स्मार्ट सिटी परियोजना में आगरा-वाराणसी और मेट्रो में कानपुर की तरक्की तेज
स्मार्ट सिटी के नाम पर 4 साल से चल रहा लखनऊ में काम, ना पार्क बदले ना पार्किंग
कानपुर स्मार्ट सिटी योजना: इलेक्ट्रिक वाहनों के रिचार्ज सेंटर पर 2 करोड़ का खर्च