प्रयागराज शहर के इन 9 सार्वजनिक स्थानों पर मिलेगी फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा

Smart News Team, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 4:35 PM IST
  • स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रयागराज शहर के बस अड्डा, एयरपोर्ट, अस्पताल समेत 9 सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाईफाई इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी. नगर निगम ने जगहों का चयन कर लिया है.
प्रयागराज के सार्वजनिक स्थानों पर मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रयागराज: शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के प्रमुख स्थानों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए जगहें चिह्नित कर दी गई हैं. इनमें सिविल लाइंस बस अड्डा, सुभाष चौराहा, नगर निगम कार्यालय, जिला अस्पताल समेत अन्य स्थान शामिल हैं. शहर के लोग इंटरनेट सर्फिंग, डाउनलोडिंग और प्रोफेशनल वर्क के लिए मुफ्त इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज नगर निगम शहर में ऑप्टिकल फाइबर केबल का जाल बिछा रहा है. चयनित स्थानों पर हॉटस्पॉट के जरिए लोगों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी जाएगी. इसके जरिए एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, मूवी-सॉन्ग्स डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भी यहां मुफ्त इंटरनेट का लाभ उठाकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

नए साल से पहले रेलवे ने कैंसिल की डेढ़ दर्जन ट्रेनें, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट

प्रयागराज के इन स्थानों पर मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज के सुभाष चौराहा, सिविल लाइंस बस अड्डा, रेलवे स्टेशन रैन बसेरा, एयरपोर्ट, नगर निगम कार्यालय, जिला महिला अस्पताल, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, तेज बहादुर सप्रू अस्पताल, चौक कोतवाली पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी. हर जगह पर हॉटस्पॉट का दायरा 50 मीटर होगा. नगर निगम ने इंटरनेट सेवा के लिए बीएसएनएल से करार किया है.

अन्य खबरें