कानपुर से एस्कार्ट ड्यूटी पर प्रयागराज आए GRP हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
- आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल का नाम चिंतामणि यादव है. कानपुर में उसकी ड्यूटी थी और प्रयागराज एस्कार्ट ड्यूटी पर आया था. हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या क्यों किया, इस वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

प्रयागराज. सोमवार सुबह जीआरपी पुलिस लाइन के शौचालय में जीआरपी हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कानपुर में उसकी ड्यूटी थी और प्रयागराज एस्कार्ट ड्यूटी पर आया था. गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के जवान वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हेड कांस्टेबल खून से लथपथ है और तड़प रहा है. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या क्यों किया, इस वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मसलन, तफ्तीश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल का नाम चिंतामणि यादव है. वह प्रयागराज के मांडा थाना इलाके का रहने वाला है और उसकी उम्र 35 साल है. साल 2005 में वह सिपाही पद पर भर्ती हुआ था. मृतक चिंतामणि यादव इन दिनों कानपुर में तैनात थे. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल की एस्कार्ट ड्यूटी अजमेर-सियाल्दह एक्सप्रेस में थी. घटना सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे की है.
मृतक हेड कांस्टेबल चिंतामणि यादव एस्कार्ट ड्यूटी पर कानपुर से प्रयागराज आया था. पुलिस को फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है. सुसाइड किस वजह की, पुलिस इस बारे में जरूरी जानकारी जुटाने में लगी है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी जीआरपी एसएस मीणा, सीओ जीआरपी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बहरहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया है. एसपी रेलवे एसएस मीणा का कहना कि किन कारणों से हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की, इसकी जांच की जा रही है.
अन्य खबरें
प्रयागराज में बारिश बनी आफत, लोगों के घरों से लेकर थानों तक में भरा पानी
रेलवे की लापरवाही! मुंबई से प्रयागराज आ रही ट्रेन से गिरा ताबूत के साथ महिला का शव
प्रयागराज को दहलाने की थी तैयारी! धमाके से पहले यूपी ATS ने गिरफ्तार किया एक आतंकी
प्रयागराज के बाद कानपुर से आतंकियों का बड़ा कनेक्शन, दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम कर रही छापेमारी