क्लास में निकला नाग-नागिन का जोड़ा, यूपी के ‘टार्जन’ ने ऐसे बचाई छात्रों की जान

SHOAIB RANA, Last updated: Thu, 14th Oct 2021, 2:40 PM IST
  • यूपी के प्रयागराज के एक कॉलेज की कक्षा में नाग-नागिन का जोड़ा देखने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि, छात्रों की जान बचाने मौके पर पहुंचे यूपी के टार्जन ने दोनों जहरीले सांपों को पकड़ लिया.
नाग नागिन के जोड़े ने मचाया हड़कंप

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक कॉलेज की क्लास में नाग-नागिन का जोड़ा देखकर अफरा-तफरी मच गई. मिनटों में ही स्कूल में खौफ की लहर दौड़ गई. छात्र जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे. लेकिन कुछ ही देर में सुपरहीरो बनकर यूपी का 'टार्जन' वहां पहुंच गया और दोनों जहरीले कोबरा सांप को पकड़ लिया. छात्रों ने हीरो बनकर आए टार्जन का तालियां बजाकर अभिवादन किया. पकड़ने के बाद दोनों जहरीले सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा स्थित सुभाष चंद्र इंटर कॉलेज (छीतूपुर) का है. गुरूवार को कॉलेज के एक क्लास रूम में जहरीले नाग नागिन का जोड़ा देखने के बाद हड़कंप मच गया. सापों को देखकर छात्र घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. पूरे कॉलेज में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में एक टीचर आनंद शंकर पांडेय ने मशहूर सर्पमित्र अंकित टार्जन को फोन पर सूचना दी.

लखनऊ के स्कूल में बच्चों ने देखा अजगर, वन विभाग नहीं पकड़ पाया, पूरे इलाके में दहशत

करीब आधा घंटे बाद अंकित टार्जन कॉलेज पहुंचा और जाते ही दोनों कोबरा सांपों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया. पकड़ने के दौरान कई बार सापों ने अंकित टार्जन पर फुफकार मारी, हमले का प्रयास किया लेकिन हीरो बनकर आए टार्जन ने बिना किसी परवाह के दोनों को पकड़ कर ही दम लिया. सांप पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद छात्रों ने ताली के साथ अंकित टार्जन का अभिवादन किया जिसके बाद टार्जन ने दोनों सांप जंगल में ले जाकर छोड़ दिए.

अन्य खबरें