नरेंद्र गिरी केस में नया खुलासा, सुसाइड नोट के सिग्नेचर बैंक के साइन से हुए मैच

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 12:42 PM IST
  • बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरी संदिग्ध मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ. कथित सुसाइड नोट में महंत के सिग्नेचर बैंक में किए जाने वाले उनके साइन से मिल गए हैं. जिसके बाद अब सीबीआई इस मामले में फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट रिपोर्ट की जांच करवाकर उसकी रिपोर्ट मांगी है.
नरेंद्र गिरी केस में नया खुलासा, सुसाइड नोट के सिग्नेचर बैंक के साइन से हुए मैच

प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि नरेंद्र गिरी के कमरे से जो कथित सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था, उसमें महंत नरेंद्र गिरी के ही सिग्नेचर थे. इसके लिए टीम ने नरेंद्र गिरी के बैंक रिकार्ड में दर्ज साइन से उनका मिलान किया था. अब इस मामले में सीबीआई अब आनंद गिरी से पूछताछ कर सकती है क्योंकि महंत के कमरे में मिले सुसाइड नोट में महंत ने अपनी मौत का जिम्मेदार आनंद गिरी समेत तीन लोगों को बताया था.

सीबीआई ने मांगी फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट रिपोर्ट

सिग्नेचर का मैच हो जाने के बाद इस मामले में सीबीआई ने अभ फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट रिपोर्ट मांगी है. साथ ही इस मामले में सीबीआई आरोपी आनंद गिरी का लाइ डिटेक्टर टेस्ट करा सकती है. जानकारी अनुसार, इसको लेकर जांच एजेंसी जल्द ही कोर्ट से परमिशन ले सकती है. परमिशन के बाद ये टेस्ट कराया जाएगा. जिसके बाद कई नए खुलासे होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट पर उन्हीं के हस्ताक्षर, फिंगर प्रिंट की जांच में पुष्टि

महंत नरेंद्र और आनंद गिरी के कॉल डिटेल की कर रही टीम जांच

इस मामले में सीबीआई महंत नरेंद्र गिरी और आनंद गिरी के कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है. टीम उन नंबरों की जांच कर रही है जिससे घटना के एक दो दिन पहले महंत और आनंद गिरी दोनों की बात हुई है. सीबीआई आगे इन नंबरों के मालिकों से भी पूछताछ कर सकती है. वहीं, सीबीआई महंत नरेंद्र गिरी का जिन लोगों पर पैसा बकाया था उनकी जानकारी भी खंगाल रही है ताकि इसकी भी जांच की जा सके.

मठ के सेवादारों से भी पूछताछ कर रही टीम

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में सीबीआई मठ के सेवादारों और महंत के करीबी लोगों और संतों से भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सीबीआई मठ में आने जाने वालों की जानकारी के साथ उन लोगों का रिकार्ड भी तैयार कर रही है जो घटना के वाले दिन और उससे पहले महंत से मिलने मठ आए थे.

प्रयागराज एयरपोर्ट पर आनंद गिरी बोले- बजरंग बली की जय, सब अच्छा होगा

बता दें कि 20 सिंतबर को महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. उनका शव उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. वहीं, उस कमरे से पुलिस ने एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद किया था. इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए महंत आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को जिम्मेदारी बताया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, इस मामले में यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया था और बाद में इस मामले की जांच सीबीआई को दे दी गई थी.

अन्य खबरें