महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट पर उन्हीं के हस्ताक्षर, फिंगर प्रिंट की जांच में पुष्टि
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमई मौत के मामले में सुसाइड नोट पर उन्हीं के हस्ताक्षर मिलने की खबर है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि 8 पन्नो के सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरी के हस्ताक्षर हैं. सूत्रों के मुताबिक फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की जांच में सुसाइड नोट पर महंत नरेंद्र गिरी के हस्ताक्षर की पुष्टि हुई है.

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमई मौत के मामले में दिन-ब-दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उन्हीं के हस्ताक्षर हैं. सूत्रों के मुताबिक महंत गिरी के सुसाइड नोट पर उन्हीं के हस्ताक्षर मिलने की खबर है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि 8 पन्नो के सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरी के हस्ताक्षर हैं. सूत्रों के मुताबिक फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की जांच में सुसाइड नोट पर महंत नरेंद्र गिरी के हस्ताक्षर की पुष्टि हुई है.
बता दें कि संत समाज ने महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से मिले 8 पन्नों की सुसाइड नोट को लेकर सवाल खड़े किये थे. संत समाज का कहना था कि महंत नरेंद्र गिरी ठीक से अपने हस्ताक्षर तक नहीं कर पाते थे तो उन्होंने आठ पन्ने का इतना विस्तृत सुसाइड नोट कैसे और कब लिख लिए? महंत नरेंद्र गिरी के शिष्यों का कहना था कि महाराज को जब कभी कुछ लिखवाना भी होता था तो वो किसी शिष्य को बुलवाकर लिखवाया करते थे.
प्रयागराज एयरपोर्ट पर आनंद गिरी बोले- बजरंग बली की जय, सब अच्छा होगा
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था कि महाराज आत्महत्या नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ठीक से लिख नहीं पाता हो वो आठ पन्ने का सुसाइड नोट कैसे लिख सकता है? उन्होंने ये भी कहा था कि जो शख्स आत्महत्या करने वाला हो वो दो दिन पहले बिल्डिंग दान में क्यों स्वीकार करेगा?
हालांकि महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य निर्भय द्विवेदी ने संत समाज की बात को खारिज करते हुए कहा था कि महाराज थोड़ा बहुत लिख लेते थे. उन्होंने कहा था कि शायद गुरूजी इस बात को जानते थे कि उनकी मौत के बाद लोग उनके सुसाइड नोट पर सवाल उठा सकते हैं, इसलिए उन्होंने नोट के साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
अन्य खबरें
महंत नरेंद्र गिरी मौत: आनंद गिरी के आश्रम से CCTV डीवीआर गायब, CBI जांच में जुटी
पैसों की वजह से गई नरेंद्र गिरी की जान? मौत से एक रात पहले मठ पहुंची थी मोटी रकम
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी बलबीर गिरी बने बाघंबरी मठ के महंत
क्या खुलेगा नरेंद्र गिरी की मौत का राज, आनंद गिरी समेत तीन 7 दिन की CBI रिमांड में