तेज बारिश के चलते जर्जर मकान ढहा, मलबे में दबकर मां की मौत, घायल बेटे का इलाज जारी
- प्रयागराज में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गऊघाट इलाके में देर रात पुराना जर्जर दो मंजिला मकान ढह गया. मकान गिरने से उसके नीचे एक मां और उसका बेटा दब गया. जिसमें मां की मौत हो गई और बेटे का इलाज अभी जारी है. मौके में पहुंचे लोगों की मदद से मां अनीत सोधिंया का और उसके बेटे को मलबे से निकाला गया.

प्रयागराज. शहर में तेज बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक महिला की जिंदगी चली गई. वहीं, उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुट्ठीगंज के गऊघाट में देर रात तेज बारिश की वजह से काफी पुराना जर्जर एक दो मंजिला मकान ढह गया. मकान ढहने से उसके नीचे एक महिला और उसका बेटा दब गया. दोनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच महिला अनीत सोधिंया औ उनके बेटे अंकुश को बाहर निकाला. इस दौरान अनीता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अंकुश का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
कमरे में सो रहा थी सिर्फ महिला और उसका बेटा
रीवा मध्यप्रदेश की रहने वाली अनीता अपने परिवार के साथ 2004 से प्रयागराज में कमरा किराए पर लेकर रह रही थी. देर रात को वो और उसका बेटा कमरे में अकेले सो रहे थे. बाकी अन्य लोग आंगन में थे. इस दौरान जर्जर मकान की छत और पुरानी दीवार गिर गई.
प्रयागराज को दहलाने की थी तैयारी! धमाके से पहले यूपी ATS ने गिरफ्तार किया एक आतंकी
छत गिरने और दबे हुई अनीता की चीख सुन पहुंचे लोग
जब देर रात छत गिरी तो काफी तेज आवाज हुई. वहीं, मलबे में दबने की वजह से अनीता की चीख सुन घर में रह रहे अन्य लोग और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सभी ने मलबे में दबी अनीता और उसके बेटे को निकालने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाल लिया गया.
रेलवे की लापरवाही! मुंबई से प्रयागराज आ रही ट्रेन से गिरा ताबूत के साथ महिला का शव
जब मलबे से अनीता और अंकुश को निकाला गया तो दोनों को काफी गभीर रूप से घायल थे. जिसके बाद तत्काल दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया. जहां अनीता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंकुश का इलाज अभी अस्पताल में जारी है.
अन्य खबरें
GST काउंसिल की बैठक आज, कोरोना संबंधी दवाई और पेट्रोल-डीजल के रेट पर हो सकती है चर्चा
HC के आदेश के बाद चारधाम यात्रा को शुरू करने की तैयारी में धामी सरकार, बनाई जा रही गाइडलाइन