कृषि में करियर की संभावनाएं अपार, जागरूकता न होने से छात्राओं की संख्या में कमी

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 1st Feb 2022, 2:44 PM IST
  • यूपी बोर्ड बहुत पहले से ही इंटरमीडिएट के स्तर पर कृषि की पढ़ाई कराता आ रहा है लेकिन जागरूकता की कमी के कारण बहुत कम छात्र इसमें रुचि लेते हैं. वही इस क्षेत्र में बेटियों की संख्या भी काफी कम है.
कृषि में करियर की संभावनाएं अपार

प्रयागराज. हम एक कृषि प्रधान देश में निवास करते हैं. जहां अन्नदाता को प्रमुख स्थान दिया जाता है. देश के किसान कड़ी मेहनत के बाद अनाज, फल, सब्जी का उत्पादन करते हैं, जिससे हर नागरिका का पेट भरता है. आधुनिक समय में कृषि क्षेत्र में कई नई तकनीक आ गई हैं, जिससे खेती में मुनाफ़ा कमाना आसान हो गया है, लेकिन आज का युवाक कृषि क्षेत्र में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है.

यूपी बोर्ड बहुत पहले से ही इंटरमीडिएट के स्तर पर कृषि की पढ़ाई कराता आ रहा है लेकिन जागरूकता की कमी के कारण बहुत कम छात्र इसमें रूचि लेते हैं. वही इस क्षेत्र में बेटियों की संख्या भी काफी कम है. खास बात यह है कि 11वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा यूपी बोर्ड कराता है. अन्य विषयों में 11वीं की परीक्षा स्कूल स्तर पर ली जाती है. 2022 की 11वीं और 12वीं परीक्षा के लिए 5069964 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. इसमें से कृषि विषय के अंतर्गत 11वीं में 20096 (18994 छात्र व 1102 छात्राएं) जबकि 12वीं में 21592 (20539 छात्र व 1053 छात्राएं) कुल 41688 यानी एक प्रतिशत से भी कम पंजीकृत हैं.

UP चुनाव: सपा की 10 कैंडिडेट की लिस्ट जारी, लखनऊ की 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

 

यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत

पिछले साल 2020 में 41467 जबकि 2021 में 49721 छात्र-छात्राएं 11वीं व 12वीं में पंजीकृत थे. चौंका देने वाली बात यह है कि यूपी बोर्ड से देश भर के 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन मात्र 633 में ही कृषि की पढ़ाई होती है.

कर सकते हैं ये कोर्स

हमारे देश में कृषि सर्वाधिक रोजगारपरक कोर्स है. इसमें नौकरी के अलावा स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं. कुलभास्कर आश्रम कृषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है कि कृषि की पढ़ाई करने वाले छात्र परंपरागत खेती के अलावा मधुमक्खी, मत्स्य व मुर्गी पालन, मशरूम व औषधीय पौधों की खेती कर सकते हैं. 12वीं करने के बाद बीएससी कृषि, बीएससी फॉरेस्ट्री, बीएससी आर्टिकल्चर, बीएससी फिशरीज आदि करने के बाद सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में रोजगार पा सकते हैं. कीटनाशक खरपतवारनाशक व खाद की कंपनी जैसे इफ्को, ट्रैक्टर, पाइप कंपनी में अच्छा पैसा मिलता है.

अन्य खबरें