PM मोदी के कार्यक्रम के लिए परेड मैदान में शुरू तैयारियां, अफसरों ने किया निरीक्षण

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 7:00 PM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज में 21 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम है. जिसके लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां शुरू कर दी गई है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण सोमवार को अधिकारियों ने किया.
PM मोदी के कार्यक्रम के लिए परेड मैदान में तैयारियां शुरू

प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 दिसंबर को प्रयागराज में एक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां परेड मैदान में शुरू कर दी गई है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए लाल सड़क और त्रिवेणी मार्ग के बीच के मैदान में पंडाल बनाया जा रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतारने के किए प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय के सामने खाली पड़े मैदान पर हेलीपैड बनाया जाएगा. जहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से उतर कार में सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगे. हेलीपैड बनाने के लिए वहां पर ईंट भी उतार ली गई है. 

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से काम किया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को तेज कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण सोमवार को मेला प्राधिकरण के अफसरों ने किया. 

प्रयागराज आएंगे PM मोदी, पास के जिले में रहेंगी कार्यक्रम की लाभार्थी महिलाएं

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में कुल 2 लाख 50 हजार 560 लाभार्थी शामिल होंगे. यह लाभार्थी बीसी सखी योजना से 54,715 लाभार्थी, सामुदायिक शौचालय के 51,332 लाभार्थी, टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास व माइक्रो इंटरप्राइजेज के 4040 सदस्य, स्वयं सहायता समूह के 1,08,837 सदस्य और कन्या सुमंगला के लाभार्थी शामिल होंगे. पीएम मोदी की रैली में पहुंचने वाले लाभार्थियों को ठहराने के लिए भी इंतेजाम किए जा रहे है.

अन्य खबरें