प्रयागराज: माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 35 हजार पद खाली, प्रतियोगियों ने की भर्ती शुरू करने की मांग

Priya Gupta, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 12:59 PM IST
  • प्रयागराज के माध्यमिक स्कूलों सहित राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के लगभद 35000 हजार से ज्यादा पद खाली है. इन पदों को भरने के लिए भर्ती के लिए प्रतियोगियों ने मोर्चा शुरू किया है.
प्रयागराज: माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 35 हजार पद खाली,

प्रयागराज: प्रयागराज के माध्यमिक स्कूलों सहित राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के लगभद 35000 हजार से ज्यादा पद खाली है. इन पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रतियोगी मोर्चा ने मुहिम छिड़ चुकी है. रविवार को मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा है. 13 सितंबर को दिन में 11 बजे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर धरना देने जा रहे हैं.

प्रयागराज में अशासकीय महाविद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता के 27 हजार प खाली है. हीं, राजकीय इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक (एलटी) के 8500 पद रिक्त हैं. काफी दिनों से इन खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किए होने की चर्चा चल रही है. लेकिन अब तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया. इस मसले पर प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान और मोर्चा के प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने रविवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मुलाकात की.

यूपी में खुले प्री प्राइमरी स्कूल, स्कूलों को सजाया, बनाया सेल्फी प्वाइंट

मंत्री से मांग की कि 2022 के विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाए. उम्मीदवारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड को साल 2020 की टीजीटी-पीजीटी भर्ती इस साल 31 अक्तूबर तक पूरी करानी है. मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बारे में संबंधित लोगों से बात करे करेंगे.

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे डीएलएड, बीटीसी प्रशिक्षित युवाओं ने रविवार से इस मुद्दे को लेकर ट्विटर पर अभियान शुरू कर दिया है. इस मांग को लेकर शिक्षकों ने पिछले दिनों परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव भी किया था. जिसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल द्वारा बताया कि तीन सदस्यीय नई कमेटी के गठन की जाएगी.

 

अन्य खबरें