प्रयागराजः क्रय केंद्र से प्रशासनिक आश्वासन पर किसान माने, धरना हुआ समाप्त
- नारीबारी क्षेत्र के सुरबल सहनी साधन सहकारी समिति के सामने प्रयागराज-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ता प्रशासनिक आश्वासन पर मान धरना समाप्त कर दिया. अधिकारियों ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया.

प्रयागराज. नारीबारी क्षेत्र के सुरबल सहनी साधन सहकारी समिति के सामने प्रयागराज-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ता प्रशासनिक आश्वासन पर मान धरना समाप्त कर दिया. मंगलवार को धरनास्थल पर डिप्टी आरएमओ, एडीएम वित्त व उपजिलाधिकारी बारा पहुंचे.वहां उन्होंने किसानों की समस्या सुनी. इसके बाद अधिकारियों ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया.
किसानों की मांग थी कि यमुनापार की चारों तहसील बारा, कोरांव, करछना व मेजा के सभी धान क्रय केंद्रों की तौल जल्द शुरू कराई जाए. इसके साथ ही केंद्रों पर कांटों की संख्या बढाकर बिचौलियों का हस्तक्षेप बंद कराया जाए. इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान का पैसा किसानों के खाते में जल्द से जल्द भेजा जाए. मंगलवार की शाम को पहुंचे धरनास्थल पर एडीएम वित्त जगदम्बा सिंह, डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार राय व उपजिलाधिकारी बारा सौम्या गुरुरानी ने किसानों को कहा कि जो किसान जिस क्रय केंद्र के पास के है, वही पर धान की तौल कराएं. जहां भी किन्ही कारणों से केंद्र बन्द थे वो जल्द से जल्द चालू किए जाएंगे. वहीं किसानों के खाते में धान का पैसा अविलम्ब भेजा जाएगा.
प्रयागराज क्रय केंद्र से प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त की#Prayagraj @Live_Hindustan pic.twitter.com/kgc3qTL61H
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 12, 2022
यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, BJP छोड़ अखिलेश यादव की सपा में शामिल
अधिकारियों से इस तरह का आश्वासन मिलने पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया. धान क्रयकेन्द्र प्रभारी सत्येंद्र सरोज ने कहा कि 40 किसानों की सूची उपलब्ध कराई गई है. जिसमे कुछ किसानों को पूर्व में ही टोकन जारी किया जा चुका है. शेष सम्बन्धित क्रयकेन्द्र किसानों की जल्द ही धान क्रय किया जाएगा. धरने पर बैठे किसानों में भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह, अवधराज सिंह, यतेन्द्र प्रताप सिंह, गगन सिंह, धीरज सिंह, राजन सिंह, हंसराज सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल रेट: 12 जनवरी को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल की कीमत स्थिर
झारखंड रेल हादसाः टावर वैगन और ट्रॉली की हुई टक्कर, 3 रेलकर्मी की मौत, 6 घायल
Petrol Diesel Rate: 12 जनवरी को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर में तेल के दाम स्थिर
बेटी ने किया भाजपा विधायक विनय शाक्य के लापता होने का दावा, एसपी ने बताया निराधार