इलाहाबाद यूनिवर्सिटी दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष पद से प्रो. गोपाल साहू का इस्तीफा, ये है वजह

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 11:29 AM IST
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल साहू ने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ समय पहले विभाग में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है.
दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष पद से प्रो. गोपाल साहू का इस्तीफा.

प्रयागराज. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (इविवि) में दर्शनशास्त्र विभाग के अक्ष्यक्ष प्रो. गोपाल साहू ने अपना इस्तीफा दे दिया है. विश्वविद्यालय द्वारा इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है और इसके बाद एचएस उपाध्याय को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. प्रो. गोपाल साहू का विभाग में अभी नौ महीेने का कार्यकाल बाकी था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. विवाद के बीच उनके इस्तीफे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. उनके इस्तीफा देने की वजह पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली बताई जा रही है. कुछ दिनों पहले विभाग में पीएचडी प्रवेश को लेकर विवाद हो गया था, ये विवाद अभी तक बना हुआ है.

पिछले महीने सितंबर में प्रो. गोपाल साहू पर विभाग में पीएचडी प्रवेश में धांधली के आरोप लगे थे. इसके बाद से ही उनके इस्तीफे की मांग उठ रही थी. संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2020 के टॉपर अभिनंदन पांडेय को इंटरव्यू में कम नंबर मिले थे, जिसके बाद उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था. 

प्रयागराज-रायपुर समेत सभी फ्लाइट्स का 31 अक्टूबर से बदलेगा टाइम, फुल डिटेल्स

अभिनंदन ने इस मामले में कुलपति, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राज्यपाल को पत्र भेजकर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी. अभिनंदन का आरोप था कि उन्होंने विभाग की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट- 2020) की लिखित परीक्षा में टॉप किया, लेकिन इंटरव्यू में कम नबंर मिलने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया.

बता दें कि फिलहाल विश्वविद्यालय द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. प्रो. गोपाल साहू के बाद दर्शनशास्त्र विभाग का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी देते हुए प्रोफेसर एचएच उपाध्याय को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. प्रो. गोपाल साहू ने पिछले साल ही 29 जुलाई को विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था.

मुजफ्फरपुर में युवती की बेरहमी से हत्या, नदी किनारे कई टुकड़ों में मिली सिर कटी लाश

अन्य खबरें