प्रयागराज: फर्जी पुलिसकर्मी बन लुटे सोने की चेन, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Somya Sri, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 12:47 PM IST
  • प्रयागराज में नकली पुलिसकर्मी बनकर दो युवकों ने एक एजी ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति को चकमा देकर उसके लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए. नकली पुलिसकर्मियों शहर में क्राइम बढ़ गया है सोने की चेन पहन कर बाहर न निकले, ऐसा कहकर उसके आभुषण चुरा लिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.
प्रयागराज: फर्जी पुलिसकर्मी बन लुटे सोने की चेन, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम.

प्रयागराज: प्रयागराज में नकली पुलिसकर्मी बनकर दो युवकों ने एक एजी ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति को चकमा देकर उसके लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए. जिसके बाद ठगी के शिकार हुए बैरहना निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेजस को भी खंगाल रही है ताकि ठगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके. घटना प्रयागराज के ग्रीन स्वीट हाउस के पास घटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के ग्रीन स्वीट हाउस के पास चंद्रभान विश्वकर्मा को दो बाइक सवार युवकों ने पुलिसकर्मी बनकर रोक लिया. वे चंद्रभान को समझाने लगे कि शहर में क्राइम बढ़ गया है ऐसे में सोने की चेन पहन कर बाहर न निकले. नकली पुलिसकर्मियों ने चंद्रभान की सोने की चेन और अंगूठी निकलवा दी. जिसके बाद चंद्रभान ने अपनी जेब में रख लिया. जिसके बाद नकली पुलिसकर्मियों ने चंद्रभान से कहा कि इसे पेपर में रख लीजिए. उन्होंने एक कागज लेकर आभूषणों को लपेटकर चंद्रभान को वापस दे दिया और मौके से फरार हो गए. इस बीच चंद्रभान ने पाया कि कागज में आभूषण नहीं है उन्होंने वे आभूषण गायब कर दिए.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 135 साल में चौथी विदेशी छात्रा दीया लक्ष्मी ने की हिंदी में PhD

चंद्रभान दोनों युवकों का पीछा करने लगा. पीछा करते-करते वह सीएमपी डिग्री कॉलेज तक पहुंच गया. पर उसे बाइक सवार नकली पुलिसकर्मी नजर नहीं आए. इसके बाद उसने पुलिस में इसकी सूचना दी. फिलहाल कीडगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसे शातिर बदमाश आए दिन ऐसी हरकत करते रहते हैं. इसलिए जरूरी है कि लोग जागरूक हो जाए.

अन्य खबरें