प्रयागराज में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ के पास बम धमाका, एक की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Feb 2022, 6:34 PM IST
  •  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान करेली इलाके में रविवार को बम धमाका हो गया. पोलिंग बूथ के पास देसी बम फटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ के पास बम धमाका (साभार- सोशल मीडिया)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत जारी वोटिंग के बीच जिले के करेला से बम धमाके की खबर आई है. करेला के एक पोलिंग बूथ के पास बम फटने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि दो चचेरे भाई साइकिल की हैंडल पर झोले में बम रखकर ले जा रहे थे. झोले में रखे बम देसी बताए जा रहे हैं, जो अचानक साइकिल के गिरने से फट गए और मौके पर ही 20 साल के युवक अर्जुन की मौत हो गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाला शख्स कोरांव इलाके का रहने वाला था. वहीं बम फटने से अर्जुन का चचेरा भाई संजय कौल भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि ये देसी बम कहां और किस मकसद से ले जाए जा रहे थे. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एसएसपी अजय कुमार का दावा है कि इस घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

UP Fifth Phase Voting: कुंडा से SP उम्मीदवार गुलशन यादव पर हमला, राजा भैया समर्थकों पर आरोप

बता दें कि प्रयागराज समेत यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत रविवार को वोटिंग हुई. जहां बम धमाका हुआ, वहां से कुछ ही दूरी पर पोलिंग बूथ था. इससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने किसी भी तरह की आतंकी घटना से इनकार कर दिया है. मामले की जांच जारी है.

 

 

 

अन्य खबरें